Yevla election result Live: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग बीते 20 नवंबर को संपन्न हो चुकी है। वहीं, शनिवार 23 नवंबर 2024 की तारीख को सभी 288 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे सामने आने लगे हैं। इस चुनाव में नासिक जिले के अंतर्गत आने वाली येवला विधानसभा सीट पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। आपको बता दें कि इस सीट से अजित पवार की NCP के दिग्गज नेता छगन भुजबल और शरद पवार की NCP (शरद चंद्र पवार) के माणिकराव शिंदे चुनाव मैदान में हैं। आइए जानते हैं कि इस सीट पर कौन जीत रहा है मुकाबला।
बीते चुनावों में क्या रहा परिणाम?
साल 2004 में हुए विधानसभा चुनाव से लेकर 2019 के चुनाव तक महाराष्ट्र की येवला सीट पर एनसीपी के छगन भुजबल ही लगातार जीत दर्ज करते आए हैं। खास बात ये भी रही है कि भुजबल की जीत का मार्जिन हर साल बढ़ा ही है। 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनसीपी के छगन भुजबल ने येवला सीट पर शिवसेना के संभाजी साहेबराव को 56,525 वोटों से हराया था।