ठाणे (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के ठाणे में महानगर पालिका द्वारा संचालित आरोग्य सेन्टर की लापरवाही सामने आई है। यहां एक महिला को 5 मिनट में 3 बार कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई। मामला घोडबंदर रोड पर स्थित आनंद नगर आरोग्य सेंटर है। घटना 25 जून की है, जिसके सामने आने पर भाजपा ने जांच और कार्रवाई की मांग की है। इसे लेकर कमिश्नर दफ्तर पर हंगामा भी हुआ।
हालांकि, जिस महिला को 5 मिनट में 3 बार कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई है, वह अभी इस मामले में कुछ नहीं बोल रही है। बता दें कि उसका पति ठाणे महानगर पालिका का कर्मचारी है और जिस आरोग्य सेंटर पर यह घटना हुई, उसे ठाणे महानगर पालिका ही संचालित करती है। फिलहाल, महिला स्वस्थ्य है। लेकिन, भाजपा का कहना है मामला की जांच की जाए।
भाजपा नेताओं ने सोमवार को ठाणे महानगर पालिका के कमिश्नर बिपिन शर्मा से मुलाकात की। हालांकि, बीजेपी के शिष्टमंडल को लेकर पहुंचे विधायक निरंजन डावखरे और उनके साथियों की महानगर पालिका के कमिश्नर के साथ जमकर कहासुनी हुई। कॉन्फ्रेंस रूम काफी देर तक कहासुनी होती रही। बाद में बिपिन शर्मा ने जांच कर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वाशन दिया।
भाजपा विधायक डावखरे का कहना है कि 'आखिर इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई? डोज देने वाले कर्मियों को इस बात का अहसास कैसे नहीं हुआ कि एक ही महिला को 3 बार डोज दिया जा रहा है।'