Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महिला ने आवारा कुत्तों को खिलाया खाना, लगा 8 लाख रुपये का जुर्माना

महिला ने आवारा कुत्तों को खिलाया खाना, लगा 8 लाख रुपये का जुर्माना

आवासीय सोसाइटी ने परिसर के अंदर आवारा कुत्तों को खाना खिलाते पाए जाने वालों पर प्रतिदिन 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 16, 2021 20:53 IST
Stray Dogs, Stray Dogs Fed Fine, Stray Dogs Fine 8 Lakh Rupees- India TV Hindi
Image Source : PTI REPRESENTATIONAL महिला का आरोप है कि आवारा कुत्तों को खाना खिलाने पर उन पर 8 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है।

Highlights

  • महिला ने कहा है कि NRI कॉम्प्लेक्स की प्रबंधन समिति ने यह जुर्माना आवारा कुत्तों को खाना खिलाने पर लगाया है।
  • बताया जाता है कि रेसिडेंशल कॉम्प्लेक्स में जुर्माना लगाने का यह चलन पिछले साल शुरू किया गया है।
  • आवासीय सोसाइटी ने परिसर के अंदर आवारा कुत्तों को खाना खिलाने वालों पर प्रतिदिन 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया है।

ठाणे: नवी मुंबई के एक आवासीय कॉम्प्लेक्स में रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया है कि आवारा कुत्तों को खाना खिलाने पर उन पर 8 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है। महिला ने कहा है कि NRI कॉम्प्लेक्स की प्रबंधन समिति ने यह जुर्माना परिसर के अंदर आवारा कुत्तों को खाना खिलाने पर लगाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रेसिडेंशल कॉम्प्लेक्स में कुल मिलाकर 40 से ज्यादा इमारतें हैं। बताया जाता है कि रेसिडेंशल कॉम्प्लेक्स में जुर्माना लगाने का यह चलन पिछले साल शुरू किया गया है।

‘यह चलन जुलाई 2021 में शुरू हुआ’

मीडिया से बात करते हुए अंशु सिंह ने कहा कि आवासीय सोसाइटी ने परिसर के अंदर आवारा कुत्तों को खाना खिलाते पाए जाने वालों पर प्रतिदिन 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया है। उन्होंने कहा, ‘इसे गंदगी फैलाने के रूप में लगाया गया है। मुझ पर अब तक कुल 8 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है।’ सोसायटी की प्रबंध समिति ने परिसर के अंदर कुत्तों को खाना खिलाते पाए जाने वालों पर जुर्माना लगाने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि यह चलन जुलाई 2021 में शुरू हुआ।

‘आवारा कुत्तों के पीछे भागते हैं बच्चे’
अंशु सिंह ने कहा कि कई आवारा कुत्ते परिसर में हैं। उन्होंने कहा कि एक अन्य निवासी पर 6 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आवासीय कॉम्प्लेक्स की सचिव विनीता श्रीनंदन ने मीडिया को बताया कि ट्यूशन जाते समय बच्चे आवारा कुत्तों के पीछे भागते हैं और वरिष्ठ नागरिक कुत्तों के डर के कारण स्वतंत्र रूप से आ जा नहीं सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आवासीय सोसाइटी ने कुत्तों के लिए एक बाड़ा बनाया है, लेकिन कुछ सदस्य अब भी इन जानवरों को खुले में खिलाते हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement