औरंगाबाद: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में कोविड-19 से संक्रमित महिला की सोमवार को मौत हो गई। वहीं, हिंगोली में SRPF के चार जवान संक्रमित पाए गए। अधिकारियों ने बताया कि महिला में शनिवार को संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उन्होंने बताया कि औरंगाबाद में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 50 पहुंच गई, जिनमें छह लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, हिंगोली में कुल 11 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं।
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ के येलिकर ने कहा, ''महिला की मौत दोपहर 12:30 बजे हुई। औरंगाबाद में कोविड-19 से यह छठी मौत हुई है।" एक अन्य अधिकारी ने कहा कि हिंगोली में संक्रमित पाए गए चार SRPF जवानों की हालत स्थिर हैं और उनमें गंभीर लक्षण नहीं दिख रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘खांसी और बुखार की शिकायत के बाद शुक्रवार को उनके नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। रविवार की देर रात आई रिपोर्ट में पता चला कि वे सभी संक्रमित हैं।’’ नांदेड़ जिले में सोमवार को 43 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने औरंगाबाद अधिकारियों को कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए क्षेत्र में सख्ती से लॉकडाउन लागू करने का आदेश दिया है। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को टोपे ने एक बैठक की, जिसमें संभागीय आयुक्त सुनील केंद्रेकर ने ‘मोबाइल एक्स-रे इकाई’ की मांग की।
वहीं, औरंगाबाद के कलेक्टर उदय चौधरी ने बताया कि जरूरत पड़ने पर 25,000 मरीजों की क्षमता का एक केन्द्र तैयार किया गया है।