Tuesday, April 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. मुंबई के बड़े मॉल में लड़की की लाश मिलने से मचा हड़कंप, बेसमेंट में तैरता मिला शव

मुंबई के बड़े मॉल में लड़की की लाश मिलने से मचा हड़कंप, बेसमेंट में तैरता मिला शव

मंगलवार सुबह मॉल के एक कर्मचारी ने बेसमेंट में युवती का शव देखा। उसने इस घटना की सूचना अपने सीनियर अधिकारियों को दी। मृत युवती की उम्र लगभग 30 वर्ष थी।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 21, 2025 15:50 IST, Updated : Jan 21, 2025 15:50 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पूर्वी उपनगर स्थित एक शॉपिंग मॉल के बेसमेंट में मंगलवार को एक अज्ञात युवती का शव मिला है। इस घटना से मॉल और आसपास के लोग दहशत में आ गए। इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

मॉल के कर्मचारी को तैरता दिखा शव

मिली जानकारी के मुताबिक भांडुप इलाके में स्थित ड्रीम्स मॉल में मंगलवार सुबह वहां के एक कर्मचारी ने युवती का शव देखा। कर्मचारी ने इस घटना की सूचना अपने सीनियर अधिकारियों को दी। इसकी सूचना पुलिस को लगी तो वह भी मौके पर पहुंच गई और निरीक्षण के बाद शव को बाहर निकाला। अधिकारी ने बताया कि युवती का शव बेसमेंट में एकत्र हुए पानी में तैरता हुआ पाया गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृत युवती की उम्र लगभग 30 वर्ष थी।  

कौन थी युवती, जांच जारी

अभी यह पता नहीं चल पाया है कि मृत युवती कौन है और उसकी मौत कैसे हुई। युवती की पहचान और उसके परिवार का पता लगाने के लिए जांच जारी है। प्राथमिक जानकारी के आधार पर इस मामले में आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की गई है।

बता दें कि 2021 में कोरोना महामारी के दौरान ड्रीम्स मॉल में स्थित सनराइज अस्पताल में भीषण आग लग गई थी जिसमें 11 लोगों की मौत हुई थी और मॉल जलकर खाक हो गया था। इस घटना के बाद से मॉल बंद है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

पिता ने मां को मारा तो बेटे ने कर दी हत्या, लाश फेंकने के लिए दोस्त को बुलाया; फिर कर दिया सरेंडर, जानें वजह

जिस प्रेमिका ने दिया था जहर, मरने से पहले उसी को बचाने में लगा था शेरोन, अब मिली मौत की सजा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement