Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. समीर वानखेड़े और कुछ BJP नेताओं के बीच गठजोड़ का पर्दाफाश करूंगा: नवाब मलिक

समीर वानखेड़े और कुछ BJP नेताओं के बीच गठजोड़ का पर्दाफाश करूंगा: नवाब मलिक

नवाब मलिक ने कहा, ‘‘मैं सात दिसंबर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र में कुछ भाजपा नेताओं और एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के साथ उनके संबंधों का पर्दाफाश करने जा रहा हूं। यह हंगामेदार सत्र होगा और एक बार जब ये नाम बाहर आएंगे तो भाजपा नेता जनता को अपना चेहरा नहीं दिखा सकेंगे।’’

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 29, 2021 16:17 IST
Nawab Malik, NCP spokesperson and Maharashtra minister - India TV Hindi
Image Source : TWITTER Nawab Malik, NCP spokesperson and Maharashtra minister 

मुंबई: स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के मुंबई मंडल के निदेशक समीर वानखेड़े के खिलाफ हमलावर रुख जारी रखते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने शुक्रवार को कहा कि वह दिसंबर में होने वाले राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कुछ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और अधिकारी के साथ उनके कथित संबंधों का पर्दाफाश करेंगे। एक क्रूज जहाज पर मादक पदार्थ मिलने के मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बंबई उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद एक ट्वीट में ‘‘पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त’’ का जिक्र करते हुए मलिक ने कहा कि वानखेड़े के फर्जी दस्तावेज पेश करने और एक अनुसूचित जाति के उम्मीदवार की नौकरी छीनने के लिए नौकरी गंवाने और कानूनी कार्रवाई का सामना करने के साथ पिक्चर खत्म होगी। मलिक ने वानखेड़े पर कई आरोप लगाए गए हैं। 

'भाजपा नेता जनता को अपना चेहरा नहीं दिखा सकेंगे'

बता दें कि, समीर वानखेड़े ने इस महीने की शुरुआत में मुंबई के तट पर क्रूज जहाज पर छापा मारा था, जिसमें आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था। शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में नवाब मलिक ने कहा, ‘‘मैं सात दिसंबर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र में कुछ भाजपा नेताओं और एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के साथ उनके संबंधों का पर्दाफाश करने जा रहा हूं। यह हंगामेदार सत्र होगा और एक बार जब ये नाम बाहर आएंगे तो भाजपा नेता जनता को अपना चेहरा नहीं दिखा सकेंगे।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि फैशन टीवी के प्रमुख काशिफ खान ने कोर्डेलिया क्रूज जहाज पर कथित ड्रग्स पार्टी का आयोजन किया था। 

'काशिफ खान मादक पदार्थ, यौन और पोर्नोग्राफी गिरोह चलाने के लिए कुख्यात है'

मलिक ने दावा किया, ‘‘काशिफ खान मादक पदार्थ, यौन और पोर्नोग्राफी गिरोह चलाने के लिए कुख्यात है और उसने सोशल मीडिया पर कोर्डेलिया ड्रग पार्टी का विज्ञापन पोस्ट किया। इसके बावजूद एनसीबी के खुफिया अधिकारियों ने उसे किसी भी पूछताछ या जांच के लिए नहीं बुलाया।’’ मंत्री ने कहा, ‘‘एक एनसीबी अधिकारी ने मुझे यहां तक बताया था कि जब भी वे काशिफ खान के खिलाफ कार्रवाई करने की कोशिश करते तो समीर वानखेड़े उनका विरोध करते। यह घिनौना कारोबार है तथा आने वाले दिनों में ऐसे और मामले सामने आएंगे।’’ अपने ट्वीट पर मलिक ने कहा कि उन्हें और शिवसेना नेता संजय राउत को इस ‘‘पिक्चर’’ को पूरा करना होगा जैसे कि मशहूर पटकथा लेखक जोड़ी सलीम-जावेद ने किया था, जिन्होंने 1970 के दशक में हिंदी में कई हिट फिल्मों की पटकथा लिखी। 

समीर वानखेड़े पर फिर साधा निशाना

यह पूछे जाने पर कि यह पिक्चर कैसे खत्म होगी, इस पर मलिक ने कहा, ‘‘समीर वानखेड़े के अनुसूचित जाति की श्रेणी के लिए आरक्षित कोटा के तहत नौकरी पाने के वास्ते फर्जी दस्तावेजों के लिए कानूनी कार्रवाई का सामना करने और नौकरी गंवाने के साथ यह पिक्चर खत्म होगी। उनका एक मुस्लिम परिवार में जन्म हुआ, लेकिन उन्होंने नौकरी पाने के लिए अपना जाली जन्म प्रमाणपत्र बनवाया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘संजय राउत ने कहा कि वह इंटरवल के बाद की कहानी लिखेंगे। लेकिन जिस तरह की सूचना आ रही है उससे ऐसा लगता है कि हम दोनों को सलीम-जावेद की तरह इस पिक्चर को खत्म करना होगा।’’ 

बाकी का हिस्सा मैं पूरा करूंगा- संजय राउत

बता दें कि, इससे पहले नवाब मलिक के ट्वीट का जिक्र करते हुए राउत ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मलिक ने आपको इंटरवल तक की पिक्चर दिखायी है। बाकी का हिस्सा मैं पूरा करूंगा।’’ उन्होंने यह भी कहा कि समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर का उनके पति को लेकर विवाद से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘यह एनसीबी अधिकारियों और गिरफ्तार लोगों के बीच का मामला है। किसी के साथ कोई अन्याय नहीं होगा।’’ 

समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे को लिखा पत्र

गौरतलब है कि, गुरुवार को समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर ‘‘अपने परिवार और अपनी निजी जिंदगी पर हमले’’ को लेकर न्याय मांगा था। वानखेड़े की पत्नी ने मुख्यमंत्री को लिखे एक पत्र में कहा, ‘‘ एक मराठी होने के नाते मैं आपसे न्याय की उम्मीद करती हूं, क्योंकि मेरी निजी जिंदगी का अनावश्यक रूप से तमाशा बनाया जा रहा है। आज अगर, दिवंगत बाला साहेब ठाकरे जिंदा होते, तो वह किसी महिला की गरिमा पर ऐसे निजी हमले बर्दाश्त नहीं करते।’’ इस पत्र के बारे में राउत ने कहा, ‘‘यह ज्यादा महत्वपूर्ण है कि ईडी, सीबीआई और अन्य एजेंसियां मराठी लोगों को प्रताड़ित कर रही हैं। राज्य की छवि बिगाड़ने के लिए मराठी लोगों के खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं। ड्रग्स पार्टी मामले में अपराध महाराष्ट्र में हुआ, तो जांच भी यहीं होगी।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement