Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. क्या एनसीपी में शामिल होंगे एकनाथ खडसे? जानिए शरद पवार ने क्या कहा

क्या एनसीपी में शामिल होंगे एकनाथ खडसे? जानिए शरद पवार ने क्या कहा

बीजेपी के सीनियर नेता एकनाथ खडसे के एनसीपी में शामिल होने को लेकर राजनीतिक अटकलें तेज हो गई हैं। खासतौर से एनसीपी नेता शरद पवार के उस्मानाबाद में दिये गए बयान के बाद यह संभावना और बढ़ गई है। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 19, 2020 13:04 IST
eknath khadse, sharad pawar
Image Source : FILE क्या एनसीपी में शामिल होंगे एकनाथ खडसे? जानिए शरद पवार ने क्या कहा

मुंबई : बीजेपी के सीनियर नेता एकनाथ खडसे के एनसीपी में शामिल होने को लेकर राजनीतिक अटकलें तेज हो गई हैं। खासतौर से एनसीपी नेता शरद पवार के उस्मानाबाद में दिये गए बयान के बाद यह संभावना और बढ़ गई है। शरद पवार ने उस्मानाबाद में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि,'खडसे जब नेता विपक्ष थे तब बहुत ही आक्रामक और सक्रिय थे। उनका काम बहुत बड़ा है। पिछले 20 वर्षों में विपक्ष में रहते हुए उनका काम अच्छा था। लेकिन बीजेपी ने उनकी परवाह नहीं की..जहां उनके काम की परवाह की जा सकती हैं वहां जाने के बारे में खडसे सोच रहें होंगे । लेकिन कौन सा राजनीतिक फैसला लेना हैं इसबारे में वह(खडसे) खुद फैसला लें।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement