Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. पुणे शहर में बेकाबू जंगली भैंसे की इलाज के दौरान हुई मौत, कई घरों और गाड़ियों का किया था नुकसान

पुणे शहर में बेकाबू जंगली भैंसे की इलाज के दौरान हुई मौत, कई घरों और गाड़ियों का किया था नुकसान

महाराष्ट्र के दूसरे सबसे बड़े शहर में इस समय जंगली भैंसे ने उत्पात मचाया हुआ है।

Reported by: Jayprakash Singh @jayprakashindia
Updated : December 09, 2020 16:40 IST
wild buffalo
Image Source : INDIA TV wild buffalo

पुणे शहर में हंगामा मचाने वाले जंगली भैंसे की रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान हुए गंभीर जख्मों के कारण मौत हो गई है। पशु चिकित्सालय में इलाज के दौरान भैंसे की मौत हो गई। जंगली भैंसे को उसके आगे के 2 पैरों, पेट, गले और सिर पर गंभीर चोट लगी थी और उसका काफी खून भी बह गया था। 

बता दें कि, आज बुधवार सुबह ही महाराष्ट्र के दूसरे सबसे बड़े शहर पुणे में जंगली भैंसे (गौर) ने खूब उत्पात मचाया था। करीब 3 घंटों की मशक्कत के बाद जंगली भैंसा काबू में आया। इससे पहले यह भैंसा शहर की सड़कों और रिहायशी इलाकों में घूमता रहा था। भैंसे ने शहर के कई आबादी वाले इलाकों में उत्पात मचाया था। वन विभाग इसे काबू करने के लिए बेहाशी के 5 इंजेक्शन लगाए, तब जाकर यह मदमस्त भैंसा काबू में आया था। 

Wild Buffalo

Image Source : INDIA TV
Wild Buffalo

वन विभाग के अधिकारियों की टीम 3 घंटे तक लगातार जंगल से शहर में आए भैंसे को पकड़ने में जुटी रहीं। भैंसे ने 3 लोगों को घायल भी कर दिया था। इसके अलावा कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचाते हुए कई घरों के गेट भी तोड़ दिए थे।फारेस्ट टीम ने बेहोश होने वाले इंजेक्शन से कई बार किया प्रहार लेकिन ये जंगली भैंसा काबू में नहीं आया। 

वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कोथरूड इलाके की महात्मा आवासीय सोसाइटी में कुछ स्थानीय लोगों ने गौर को घूमते हुए देखा और वन विभाग को इस बारे बताया। गौर को देखने के लिए इलाके में पहुंचे लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वन विभाग की एक टीम और पुलिसकर्मी भी वहां पर पहुंचे। संभागीय वन संरक्षक राहुल पाटिल ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि निकटवर्ती मुल्शी वन क्षेत्र से भटककर यह जंगली जानवर आवासीय इलाके में आ गया। उन्होंने कहा, ‘‘हमने इलाके में वन अधिकारियों की एक टीम को भेजा है। जानवर को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया जाएगा।’’ गौर 1986 से आईयूसीएल की ‘रेड लिस्ट’ में है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement