Sillod Assembly Election 2024: सिल्लोड विधानसभा क्षेत्र महाराष्ट्र विधानसभा के 288 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। यह महाराष्ट्र विधानसभा का निर्वाचन क्षेत्र संख्या 85 है। यह निर्वाचन क्षेत्र एक सामान्य सीट है जो अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित नहीं है। सिल्लोड एक विधानसभा क्षेत्र है जो महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में स्थित है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 का चुनाव एक ही चरण में 20 नवंबर को होगा। इसी तारीख पर सिल्लोड विधानसभा सीट पर भी मतदान होगा। वहीं चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) निर्वाचन क्षेत्र में मुख्य दल हैं। शिवसेना के अब्दुल सत्तार अब्दुल नबी वर्तमान में सिल्लोड सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं और विधानसभा चुनाव 2019 में सिल्लोड निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए थे।
सिल्लोड विधानसभा सीट के बारे में
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 2019 विधानसभा चुनाव के दौरान सिल्लोड विधानसभा क्षेत्र में 2,07,385 मतदाता थे। इनमें से 1,09,312 पुरुष और 96,974 महिला मतदाता थे। निर्वाचन क्षेत्र में तीन मतदाता तीसरे लिंग के थे। इस विधानसभा क्षेत्र में 1,096 डाक वोट डाले गए। वहीं 2019 में सिल्लोड में सेवा मतदाताओं की संख्या 231 (228 पुरुष और 3 महिला) थी। वहीं 2014 में सिल्लोड विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 2,09,011 थी। इनमें से 1,14,182 मतदाता पुरुष और 94,829 महिला मतदाता थे। इस विधानसभा क्षेत्र में 876 वैध डाक मत थे। 2014 में सिल्लोड में सेवा मतदाताओं की संख्या 755 (539 पुरुष और 216 महिलाएं) थी।
सिल्लोड विधानसभा सीट पर 2019 का हाल
विधानसभा चुनाव 2019 की बात करें तो शिवसेना उम्मीदवार अब्दुल सत्तार अब्दुल नबी ने 86819 वोटोंके अंतर से इस सीट पर जीत दर्ज की थी। उन्हें 123383 वोट मिले। उन्होंने कांग्रेस नेता प्रभाकर माणिकराव पालोडकर को हराया था, जिन्हें 99002 वोट मिले।
सिल्लोड विधानसभा सीट पर 2014 का हाल
वहीं विधानसभा चुनाव 2014 की बात करें तो कांग्रेस नेता अब्दुल सत्तार अब्दुल नबी ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी। उन्हें 45.76% वोट शेयर के साथ 96,038 वोट मिले। वहीं भाजपा उम्मीदवार बनकर सुरेश पांडुरंग को 82,117 वोट (39.13%) मिले और वह उपविजेता रहे। नबी ने पांडुरंग को 13,921 वोटों (6.73%%) के अंतर से हराया। वहीं शिवसेना उम्मीदवार मीराकर सुनील प्रभाकरराव 15,909 वोट (7.58%) के साथ तीसरे स्थान पर, जबकि एमएनएस उम्मीदवार काले दीपाली मधुकर 3,465 वोट (1.65%) के साथ चौथे स्थान पर रहे। इस विधानसभा क्षेत्र में डाले गए वैध मतों की कुल संख्या 2,06,760 (75.37%) थी।
सिल्लोड विधानसभा क्षेत्र के पिछले विजेता
- 2019: अब्दुल सत्तार अब्दुल नबी (शिव सेना)
- 2014: अब्दुल सत्तार अब्दुल नबी (कांग्रेस)
- 2009 अब्दुल सत्तार अब्दुल नबी (कांग्रेस)
- 2004 लोखंडे संदु आनंददा (भाजपा)
- 1999 काले किसनराव लक्ष्मणराव (भाजपा)
- 1995 काले किसन राव (भाजपा)
- 1990 माणिकराव पलोडकर (कांग्रेस)
- 1985 पलोडकर माणिकराव सांडू (कांग्रेस)
यह भी पढ़ें-