Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Maharashtra Assembly Elections 2024: किसके खाते में जाएगी अणुशक्ति नगर सीट, जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Maharashtra Assembly Elections 2024: किसके खाते में जाएगी अणुशक्ति नगर सीट, जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

महाराष्ट्र में इस बार एक ही चरण में मतदान होना है। अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट की बात करें तो यहां 20 नवंबर को मतदान के बाद मतों की गणना 23 नवंबर को की जाएगी। आइये जानते हैं अणुशक्ति नगर का समीकरण क्या कहता है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: November 05, 2024 23:43 IST
sana malik- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO सना मलिक

Anushakti Nagar Assembly Election 2024: अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट महाराष्ट्र विधानसभा के 288 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। यह मुंबई दक्षिण-मध्य लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है। यहां 2019 में राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने जीत दर्ज की थी। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 का चुनाव एक ही चरण में 20 नवंबर को होगा। इसी तारीख पर अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट पर भी मतदान होगा। वहीं चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

फहाद अहमद की नवाब मलिक की बेटी से होगी टक्कर

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी शामिल है। उसका मुकाबला कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार की एनसीपी (एसपी) गठबंधन एमवीए से है। अजित पवार ने इस सीट से महाराष्ट्र के विवादित मंत्री नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को उम्मीदवार बनाया है। भतीजे को हर सीट पर तगड़ी फाइट देने पर आमादा चाचा शरद पवार ने इस सीट पर अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद को उम्मीदवारी दी है।

अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट के बारे में

2019 में अणुशक्ति नगर में कुल 46.84 प्रतिशत वोट पड़े। 2019 में राष्‍ट्रवादी कंग्रेस पार्टी से नवाब मलिक ने शिव सेना के तुकाराम रामकृष्ण काटे को 12751 वोटों के मार्जिन से हराया था। यह एक सामान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है। यह मुंबई उपनगरीय जिले में स्थित है और मुंबई दक्षिण मध्य संसदीय सीट के 6 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है। अणुशक्ति नगर विधानसभा में अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 15,061 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 6.09% है। यहां अनुसूचित जनजाति मतदाताओं की संख्या लगभग 767 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 0.31% है।

मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 71,225 है जो मतदाता सूची विश्लेषण के अनुसार लगभग 28.8% है। अणुशक्ति नगर विधानसभा में ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 0 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 0% है और शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 247,308 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 100% है।

अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट पर 2019 का हाल

विधानसभा चुनाव 2019 की बात करें तो एनसीपी उम्मीदवार नवाब मलिक को 65,217 वोट मिले। उन्होंने शिवसेना उम्मीदवार तुकाराम रामकृष्ण काटे को हराया, जिन्हें 52,466 वोट (37.68%) मिले थे। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार यसीन इस्माइल सईद 7,701 वोट (5.53%) के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट पर 2014 का हाल

विधानसभा चुनाव 2014 की बात करें तो शिवसेना उम्मीदवार तुकाराम रामकृष्ण काटे ने इस सीट पर जीत हासिल की थी। उन्हें 39,966 वोट मिले थे। वहीं एनसीपी उम्मीदवार नवाब मलिक को 38, 959 वोट मिले और वह उपविजेता रहे। इस विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार विट्ठल अंबाजी खरटमोल 23, 767 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement