केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को फोन पर बेलगांव जेल से दो बार धमकी देने वाला जयेश पुजारी पर नागपुर पुलिस यूएपीए (अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रीवेंशन एक्ट) लगाने जा रही है। नागपुर पुलिस के विश्वसनीय सूत्रों से यह जानकारी मिली है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी का संबंध पीएफआई, लश्कर-ए-तैयबा, दाऊद इब्राहिम गैंग के लोगों के साथ था।
पहली बार 100 करोड़ रुपये की मांग
जयेश पुजारी उर्फ जयेश कांत ने पहली बार फोन कर नितिन गडकरी से 100 करोड़ रुपये की मांग की थी। वहीं, दूसरी बार उसने 10 करोड़ रुपये की मांग की थी। फिलहाल वह नागपुर पुलिस की कस्टडी में है। 28 मार्च से जयेश पुजारी नागपुर पुलिस की रिमांड पर है। नागपुर पुलिस उसे बेलगांव जेल से पूछताछ के लिए नागपुर लाई है। जयेश पुजारी ने बेलगांव जेल से नितिन गडकरी को धमकी भरा फोन किया था। नागपुर पुलिस ने बेलगांव जेल से जेयश पुजारी के बैरक से दो सिम और दो मोबाइल भी बरामद की थी।
कार्यालय को भी बम से उड़ाने की धमकी
गौरतलब है कि नितिन गडकरी को पिछले महीने 21 मार्च को दूसरी बार जान से मारने की धमकी दी गई थी। इससे पहले 14 जनवरी में भी नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी आई थी। धमकी भरे फोन नितिन गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय में आए थे। पिछली बार जान से मारने की धमकी के साथ उनके कार्यालय को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। केंद्रीय मंत्री को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उनके घर और ऑफिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई।
यह भी पढ़ें-दिल्ली में लगातार बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, बीते 24 घंटे में आए 1149 नए केस, 1 मरीज की मौत