
महाराष्ट्र: अंबरनाथ तालुका के मलंगगढ़ पर आज बुधवार को उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आरती करेंगे। हर साल माघ पूर्णिमा के मौके पर एकनाथ शिंदे मलंग मत्स्येंद्रनाथ की आरती करने इस गढ़ पर आते हैं। इस मौके पर शिंदे के साथ कई श्रद्धालु भी शामिल होंगे। मलंगगढ़ जो अंबरनाथ तालुका में स्थित है, इस पर 1952 से कानूनी विवाद चल रहा है। 1952 से विवाद कोर्ट में लंबित है।
स्थल को लेकर विवाद?
हिंदू और मुस्लिम समुदाय दोनों इसे अपना धार्मिक स्थल मानते हैं। हिंदू मान्यता के अनुसार, यह स्थान मलंग मत्स्येंद्रनाथ का मंदिर है, जबकि मुस्लिम इसे हाजी मलंग शाह बाबा की दरगाह मानते हैं। वर्तमान में दोनों ही समुदायों के लोग यहां आकर पूजा-अर्चना और दर्शन करते हैं। इसे लेकर दोनों ही पक्षों की अपनी-अपनी मान्यताएं और दावे हैं। हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्मों के लोग मलंगगढ़ पर श्रद्धा भाव से आते हैं, लेकिन कानूनी लड़ाई अब तक समाधान नहीं पा सकी है।
माघ पूर्णिमा पर आरती
पूर्व शिवसेना जिलाप्रमुख आनंद दिघे ने इस विवाद को मलंगगढ़ को मुक्ति दिलाने का संकल्प लिया था। उन्होंने हर माघ पूर्णिमा पर इस गढ़ पर आकर आरती करने की परंपरा शुरू की थी, जो जारी है। इस परंपरा को अब उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे निभा रहे हैं।
राम मंदिर से जोड़ा मुद्दा
इस बीच, कल्याण ग्रामीण के शिवसेना विधायक राजेश मोरे ने विश्वास जताया है कि जिस प्रकार 500 साल पुराने राम मंदिर का मुद्दा सुलझा, उसी तरह मलंगगढ़ का विवाद भी जल्द सुलझेगा। उनका कहना है कि इस मामले में कोर्ट के फैसले का इंतजार किया जा रहा है और उम्मीद जताई कि न्याय की प्रक्रिया के जरिए यह मुद्दा भी जल्द हल होगा।
(रिपोर्ट- सुनील शर्मा)
ये भी पढ़ें-
मुफ्त स्कीम पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराजगी, कहा- इसी वजह से लोग काम नहीं करना चाहते