चुनाव आयोग की तरफ से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा हो चुकी है। महाराष्ट्र में 1 चरण में 20 नवंबर को मतदान किया जाएगा। वहीं इस चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। बता दें कि महाराष्ट्र के 9.63 करोड़ वोटर्स इस बात का फैसला करेंगे कि राज्य में अगली सरकार किसकी बनेगी। बता दें कि राज्य की कुल जनसंख्या में 5 करोड़ पुरुष वोटर हैं। यहां एक लाख पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे। वहीं हर पोलिंग बूथ पर करीब 960 वोटर होंगे। वहीं मुंबई में पोलिंग बूथ बढ़ाए गए हैं। महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी और महायुति के बीच कांटें की टक्कर है। अब देखना ये है कि आखिर किसकी सरकार बनेगी। ऐसे में अहम आपको आज बताएंगे कि आखिर महायुति औ र महाविकास अघाड़ी में आखिर कौन-कौन सी पार्टियां शामिल हैं।
महायुति में कौन-कौन से दल शामिल
महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं। इसमें वर्तमान के सत्तापक्ष यानी महायुति के पास 218 सीटें हैं। महायुति गठबंधन में भाजपा, शिवसेना, एनसीपी (अजित पवार), बीवीए, पीजेपी, मनसे, आरएशपी, पीडब्ल्यूपीआई, जेएसएस शामिल हैं। अगर सीटों के हिसाब से बात करें तो भाजपा के पास 106, शिवसेना के पास 40, एनसीपी के पास 40, बीवीए के पास 3, पीजेपी के पास 2, मनसे के पास 1, आरएसपी के पास 1, पीडब्ल्यूपीआई के पास 1, जेएसएस के पास 1 विधायक हैं। वहीं निर्दलीय 12 विधायक भी महायुति के साथ हैं। इन सभी दलों को मिलाकर जो गठबंधन बना है उसे महायुति नाम दिया गया है।
महाविकास अघाड़ी में कौन-कौन सी पार्टियां शामिल
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से महाविकास अघाड़ी के पास कुल 77 सीटें हैं। बता दें कि महाविकास अघाड़ी वर्तमान में विपक्ष में है। महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, एनसीपी (शरदचंद्र पवार), शिवसेना (उद्धव ठाकरे), माकपा, एसडब्ल्यूपी इत्यादि शामिल हैं। अगर इनके जीते हुए सीटों के आधार पर बात करें तो कांग्रेस के पास 44, एनसीपी (शरद चंद्र पवार) के पास 13, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के पास 16, माकपा के पास 1, एसडब्ल्यूपी के पास 1 विधायक हैं। वहीं एक निर्दलीय विधायक भी महाविकास अघाड़ी में शामिल हैं। इस गठबंधन को नाम दिया गया है महाविकास अघाड़ी।