महाराष्ट्र मंदिर न्यास परिषद ने हिंदू समाज को एकजूट करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब राज्य के सभी मंदिरों में एक दिन सामूहिक आरती की जाएगी। हफ्ते में एक दिन तय किया जाएगा, जिस दिन राज्य के सभी मंदिरों में आरती होगी। शिरडी में महाराष्ट्र मंदिर न्यास परिषद की तीसरी राज्यव्यापी बैठक के दौरान परिषद में सामूहिक आरती करने के प्रस्ताव को एकमत से पास किया गया। इस बैठक में महाराष्ट्र के 750 प्रमुख मंदिरों के 1 हजार से ज्यादा प्रतिनिधी मौजूद रहे।
इस बैठक में तय किया गया कि राज्य के सभी मंदिरों में अब जल्द सामूहिक आरती शुरु की जाएगी। इस बैठक में हिंदू समाज को एकजूट करने, हिंदू मंदिरों को सरकार के नियंत्रण से मुक्त करने सहित कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
राज्य सरकार से कानून बनाने की मांग
शिरडी में हुई बैठक में लिए गए फैसले पर अमल अगले सप्ताह से दिख सकता है। विभिन्न मंदिर प्रबंधन के न्यासियों से अपील कर उनसे हर सप्ताह सामूहिक आरती करने का निवेदन किया गया है। शिरडी न्यास मंदिर ट्रस्टियों ने मंदिर की हड़पी गई जमीन को लेकर राज्य सरकार से कानून बनाने की मांग की है। मंदिर की हड़पी गई जमीन में वक्फ बोर्ड की संपत्ति भी शामिल है।
‘गौ रक्षा कवच’ पेंडेंट से गायों की सुरक्षा
एक फाउंडेशन ने गायों के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता-सक्षम पेंडेंट बनाया है, जिसमें क्यूआर कोड लगा हुआ है, ताकि गायों का कल्याण और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। ‘गौ रक्षा कवच’ पेंडेंट ईमेल या एसएमएस के जरिए गाय के टीकाकरण की तारीख की याद दिलाएगा। स्कैन करने पर, कोड मौके पर ही गाय का चिकित्सा इतिहास भी सामने रख देगा। इस पेंडेंट में रोशनी को परावर्तित करने वाला कॉलर लगा है जो आवारा गायों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाएगा। यह पहल बुधवार को ‘रिडलान एआई फाउंडेशन’ द्वारा शुरू की गई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता और पूर्व सांसद पूनम महाजन ने बुधवार को पेंडेंट की शुरूआत की।