Saturday, November 09, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. जब तक मैं और अजित पवार मास्क पहन रहे हैं, तब तक सभी लोग मास्क पहनें: CM ठाकरे का सुझाव

जब तक मैं और अजित पवार मास्क पहन रहे हैं, तब तक सभी लोग मास्क पहनें: CM ठाकरे का सुझाव

सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि मास्क पहनना अब अनिवार्य नहीं है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि ''अब हम वायरस से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों को नजरअंदाज कर सकते हैं।''

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 02, 2022 21:05 IST
Uddhav Thackeray- India TV Hindi
Image Source : PTI (FILE PHOTO) Uddhav Thackeray

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि भले ही पाबंदियां समाप्त हो गई हों, लेकिन जब तक वह और उप मुख्यमंत्री अजित पवार मास्क पहन रहे हैं तब तक लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना चाहिए। राज्य सरकार ने दो दिन पहले अनिवार्य रूप से मास्क पहनने समेत कोविड संबंधी अन्य सभी प्रतिबंधों को दो अप्रैल से समाप्त करने की घोषणा की थी।

शहर में मेट्रो की नई लाइन का उद्घाटन करने के दौरान ठाकरे ने कहा कि मास्क पहनना अब अनिवार्य नहीं है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि ''अब हम वायरस से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों को नजरअंदाज कर सकते हैं।'' मुख्यमंत्री ने शनिवार को मेट्रो लाइन-7 और 2ए की शुरुआत की।

इस मौके पर ठाकरे ने कहा, ''मैंने देखा कि अधिकतर लोग मास्क नहीं पहने हुए हैं। कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत के बाद से राज्य में केवल दो लोग- मैं और उप मुख्यमंत्री अजित पवार- ऐसे हैं जोकि लगातार मास्क पहन रहे हैं।'' ठाकरे ने लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना जारी रखने का सुझाव देते हुए कहा कि केवल सावधानी के जरिये ही महामारी की अगली लहर के जोखिम से बचा जा सकता है।

(इनपुट- एजेंसी)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement