Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. मुंबई: बांद्रा के कुछ इलाकों में आज नहीं होगी पानी की सप्लाई, बीएमसी ने बताई वजह

मुंबई: बांद्रा के कुछ इलाकों में आज नहीं होगी पानी की सप्लाई, बीएमसी ने बताई वजह

बांद्रा के कुछ इलाकों में आज पानी की सप्लाई नहीं होगी और कुछ इलाकों में पाइपलाइन की मरम्मत पूरी होने तक कम दबाव से पानी की सप्लाई होगी। बीएमसी ने एच वेस्ट वार्ड के लोगों से आज कम पानी का उपयोग करने की अपील की है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Dec 10, 2024 11:23 IST, Updated : Dec 10, 2024 11:46 IST
सांकेतिक तस्वीर
Image Source : PTI सांकेतिक तस्वीर

मुंबईः बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने मंगलवार को कहा कि पाइपलाइन में पानी के रिसाव के कारण मुंबई के बांद्रा के कुछ इलाकों में आज पेयजल की आपूर्ति नहीं होगी। बीएमसी के पीआरओ ने कहा कि कल रात 2 बजे बांद्रा में 600 मिमी व्यास वाली जल आपूर्ति पाइपलाइन में रिसाव की सूचना मिली, जिससे नियमित जल आपूर्ति बाधित हो गई।

उन्होंने कहा कि बीएमसी की टीमें रिसाव को रोकने के लिए काम कर रही हैं। इसकी वजह से बांद्रा के कुछ इलाकों में आज पानी की आपूर्ति नहीं होगी और कुछ क्षेत्रों में पाइपलाइन की बहाली तक कम दबाव के साथ पानी की आपूर्ति होगी। 

इन इलाकों में प्रभावित रहेगी पेयजल आपूर्पि

एक्स पर वार्ड एचडब्ल्यू बीएमसी ने लिखा कि एसवी रोड पर बड़ी पाइप फटने की सूचना मिली है। नुकसान का आकलन करने और मरम्मत करने के लिए एच-वेस्ट वार्ड में पानी की आपूर्ति अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई है। बीएमसी की टीमें रिसाव को रोकने के लिए काम कर रही हैं, इससे एच वेस्ट वार्ड में पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई है। बांद्रा के कुछ इलाकों में आज पानी की आपूर्ति नहीं होगी और कुछ क्षेत्रों में पाइपलाइन की बहाली तक कम दबाव के साथ पानी की आपूर्ति होगी।

इससे पहले यहां हुई थी सप्लाई बाधित

बीएमसी ने यह भी कहा कि पाइपलाइन की मरम्मत के बाद पानी की सप्लाई सुचारू रूप से चालू कर दी जाएगी। इस संबंध में लोगों को सोशल मीडिया के द्वारा सूचना भी दी जाएगी। हालांकि बीएमसी ने यह नहीं बताया कि पाइपलाइन की मरम्मत कब तक हो जाएगी। 

इससे पहले बीएमसी ने शनिवार को घोषणा की थी कि 1 से 5 दिसंबर तक मुंबई में 10 प्रतिशत पानी की कटौती की जाएगी। बीएमसी ने कहा कि बीएमसी द्वारा ठाणे और भिवंडी नगर निगम को पानी की आपूर्ति भी 1 दिसंबर से 5 दिसंबर 2024 के दौरान प्रभावित होगी और 10% पानी की कटौती की जाएगी। सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे पानी का विवेकपूर्ण उपयोग करें और नगर निगम प्रशासन का सहयोग करें।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement