देश में कभी 300 रूपये के लिए किसी की 100 से अधिक बार चाकू मारकर हत्या कर दी जाती है तो कभी मामूली विवाद पर। देश के कई हिस्सों में सड़क पर गाड़ी चलाने को लेकर हुए विवाद तथा कुत्ते को विवाद को लेकर भी विवाद देखने को मिली है, जब बहस से शुरू हुआ विवाद हत्या तक पहुंच जाता है। कुछ ऐसा ही मामला महाराष्ट्र के नवी मुंभई के सानपाड़ा में देखने को मिला है। यहां शुक्रवार तड़के एक चौकीदार की हत्या के बाद से इलाके में सनसनी मच गई है। दरअसल चौकीदार की गलती इतनी थी कि उसने माचिल की तीली देने से एक शख्स को इनकार कर दिया। इतना करना ही था कि उसकी हत्या कर दी गई।
माचिस की तीली न देने पर हत्या
दरअसल सानपाड़ा में तड़के एक चौकीदार के माचि की तीली देने से इनकार करने पर एक युवक ने कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपी का नाम मोहम्मद आदिल अजमली शेख है जो तुर्भे नाका का रहने वाला है। पुलिस अधिकारी ने कहा, 'जब शेख बेलापुर रोड पर एक रिक्शा स्टैंड से गुजर रहा था। इस दौरान उसने प्रसाद भानुसिंह खड़का (53) से माचिस मांगी, लेकिन उसने माचिस नहीं दी। इससे शेख नाराज हो गया। उसने तभी एक बड़ा पत्थर उठाया और पीड़ित चौकीदार के सिर पर दे मारा।' जानकारी के मुताबिक यह घटना देर रात करीब 1 बजे की है।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की मौके पर ही मौत हो गई और उसके शव को बाद में पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि इससे पहले दिल्ली के एक इलाके में मात्र 300 रुपये के लिए एक शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इस दौरान मृतक पर 100 से अधिक बार चाकू से वारकर उसकी गर्दन काट दी गई। बता दें कि घटना को अंजाम देते वक्त आरोपी की फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसमें वह हत्या करते वक्त डांस करता दिख रहा था।