Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. वाशिम सीट पर MVA की बढ़ी टेंशन, BJP में शामिल हुए शिवसेना UBT के बागी उम्मीदवार राजा भैया पवार

वाशिम सीट पर MVA की बढ़ी टेंशन, BJP में शामिल हुए शिवसेना UBT के बागी उम्मीदवार राजा भैया पवार

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा के चुनाव हैं। वोटिंग से 3 दिन पहले ही शिवसेना UBT के बागी उम्मीदवार राजा भैया पवार बीजेपी में शामिल हो गए।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Updated on: November 17, 2024 18:06 IST
शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर वाशिम सीट पर महाविकास अघाड़ी (MVA) की टेंशन बढ़ गई है। कट्टर शिवसैनिक व शिवसेना (UBT) के बागी उम्मीदवार राजा भैया पवार बीजेपी में शामिल हो गए। उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों रविवार को नागपुर में वह बीजेपी में शामिल हुए। 

वाशिम सीट पर भरा था निर्दलीय पर्चा

वाशिम विधानसभा क्षेत्र में शिवसेना (UBT) ने डॉक्टर सिद्धार्थ देवले को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके विरोध में कट्टर शिवसैनिक राजा भैया पवार ने वाशिम सीट पर शिवसेना (UBT) से बगावत कर निर्दलीय पर्चा भर दिया था। 

राजा भैया के हिस्से का वोट बैंक अब बीजेपी को

वहीं, रविवार को राजा भैया पवार ने चुनाव से पहले वाशिम सीट के सारे राजनीतिक समीकरण बिगाड़ दिए हैं। नागपुर में उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों राजा भैया बीजेपी में शामिल हो गए। इससे उनके समर्थकों का वोट अब बीजेपी में जा सकता है। राजा भैया पवार के पीछे बड़ा वोट बैंक होने के चलते उनके बीजेपी में शामिल होने से MVA की काफी टेंशन बढ़ गई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement