महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर वाशिम सीट पर महाविकास अघाड़ी (MVA) की टेंशन बढ़ गई है। कट्टर शिवसैनिक व शिवसेना (UBT) के बागी उम्मीदवार राजा भैया पवार बीजेपी में शामिल हो गए। उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों रविवार को नागपुर में वह बीजेपी में शामिल हुए।
वाशिम सीट पर भरा था निर्दलीय पर्चा
वाशिम विधानसभा क्षेत्र में शिवसेना (UBT) ने डॉक्टर सिद्धार्थ देवले को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके विरोध में कट्टर शिवसैनिक राजा भैया पवार ने वाशिम सीट पर शिवसेना (UBT) से बगावत कर निर्दलीय पर्चा भर दिया था।
राजा भैया के हिस्से का वोट बैंक अब बीजेपी को
वहीं, रविवार को राजा भैया पवार ने चुनाव से पहले वाशिम सीट के सारे राजनीतिक समीकरण बिगाड़ दिए हैं। नागपुर में उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों राजा भैया बीजेपी में शामिल हो गए। इससे उनके समर्थकों का वोट अब बीजेपी में जा सकता है। राजा भैया पवार के पीछे बड़ा वोट बैंक होने के चलते उनके बीजेपी में शामिल होने से MVA की काफी टेंशन बढ़ गई है।