Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. ‘विवांता होटल ठाकुरों का है, मैं मूर्ख नहीं हूं जो…’, BJP नेता विनोद तावड़े ने दिया ये बड़ा बयान

‘विवांता होटल ठाकुरों का है, मैं मूर्ख नहीं हूं जो…’, BJP नेता विनोद तावड़े ने दिया ये बड़ा बयान

बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े ने कहा कि वह पिछले 40 सालों से राजनीति में हैं और इतने मूर्ख नहीं हैं कि विरोधी पक्ष के होटल में जाकर मतदाताओं को पैसे बांटने का काम करें।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Nov 20, 2024 11:55 IST, Updated : Nov 20, 2024 11:55 IST
Maharashtra election, Hitendra Thakur, BVA, BJP, Vinod Tawde
Image Source : PTI बीजेपी नेता विनोद तावड़े।

मुंबई: भारतीय जनता पार्टी के महासचिव विनोद तावड़े ने बुधवार को मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए पैसे बांटने के आरोपों को एक बार फिर खारिज किया है। तावड़े ने कहा कि वह नियमों से अच्छी तरह वाकिफ हैं और मूर्ख नहीं हैं कि राजनीतिक विरोधियों के होटल में इस तरह का काम करेंगे। विधानसभा चुनाव से कुछ घंटे पहले, बहुजन विकास अघाड़ी के नेता हितेंद्र ठाकुर ने मंगलवार को तावड़े पर वोटरों को लुभाने के लिए मुंबई से 60 किलोमीटर दूर विरार के एक होटल में 5 करोड़ रुपये बांटने का आरोप लगाया।

‘मैं 40 वर्षों से राजनीति में हूं’

BVA नेताओं के 5 करोड़ रुपये नकद बांटे जाने के दावों के बीच, एक चुनाव अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि होटल के कमरों से 9.93 लाख रुपये कैश बरामद किए गए हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने आरोप से इनकार करते हुए कहा कि वह केवल पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रक्रियाओं पर मार्गदर्शन दे रहे थे। तावड़े ने कहा,‘विवांता होटल (पालघर के विरार में) ठाकुरों का है। मैं मूर्ख नहीं हूं कि उनके होटल में जाऊं और वहां पैसे बांटूं।’ बीजेपी नेता ने कहा कि वह 40 वर्षों से राजनीति में हैं और नियम-कायदों, खासकर चुनाव से पहले की ‘मौन अवधि’ से वाकिफ हैं।

‘मैं प्रचार नहीं कर रहा था’

तावड़े ने कहा, ‘मैं पार्टी कार्यकर्ताओं से अनौपचारिक बातचीत कर रहा था। मैं प्रचार नहीं कर रहा था।’ उन्होंने कहा कि वह केवल पार्टी कार्यकर्ताओं से मतदान प्रक्रियाओं के बारे में चर्चा कर रहे थे। विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी के नेताओं ने चुनाव आयोग से मामले की व्यापक जांच की मांग की है। तावड़े ने इस बात पर आश्चर्य जताया कि राष्ट्रीय नेता इस मुद्दे में शामिल हो गए हैं। तावड़े ने दोहराया कि उनके पास से कोई रकम बरामद नहीं हुई है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, ‘राहुल गांधी और सुप्रिया सुले ने जो 5 करोड़ रुपये देखे हैं, कृपया उन्हें मुझे भेज दें। वे इसे मेरे बैंक अकाउंट में जमा करा सकते हैं।’

पुलिस ने दर्ज किए कई मामले

पुलिस ने पालघर के होटल में वोटरों को कथित तौर पर कैश बांटने के मामले में तावड़े, बीजेपी उम्मीदवार राजन नाइक और अन्य के खिलाफ मंगलवार को 2 FIR दर्ज की। बीजेपी और बहुजन विकास अघाड़ी के पदाधिकारियों के खिलाफ कथित तौर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने की कोशिश के लिए एक अलग FIR दर्ज की गई। विधानसभा चुनाव के लिए लागू चुनाव आचार संहिता के कथित उल्लंघन के लिए पालघर जिले के तुलिंज पुलिस थाने में 3 केस दर्ज किए गए। (भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement