Wednesday, December 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र के इस गांव के लोग खुद बैलेट पेपर से करा रहे थे वोटिंग, पुलिस ने रोका, 17 के खिलाफ FIR दर्ज

महाराष्ट्र के इस गांव के लोग खुद बैलेट पेपर से करा रहे थे वोटिंग, पुलिस ने रोका, 17 के खिलाफ FIR दर्ज

मालसिरस विधानसभा सीट के मारकडवाडी गांव में ग्रामीण बैलेट पेपर से चुनाव करा रहे थे जिसे प्रशासन ने रोक दिया है और 17 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

Reported By : Dinesh Mourya Edited By : Mangal Yadav Published : Dec 03, 2024 9:50 IST, Updated : Dec 03, 2024 14:20 IST
महाराष्ट्र के इस पोलिंग बूथ पर ग्रामीणों ने बैलेट पेपर से मतदान के लिए खुद से की सारी व्यवस्था - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV महाराष्ट्र के इस पोलिंग बूथ पर ग्रामीणों ने बैलेट पेपर से मतदान के लिए खुद से की सारी व्यवस्था

सोलापुरः महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के मालसिरस विधानसभा सीट के मारकडवाडी गांव में बैलेट पेपर से ग्रामीण की तरफ से वोटिंग को रोक दिया गया है। जिला प्रशासन ने मारकडवाडी में गांववालों द्वारा किए जाने वाले मतदान कार्यक्रम को रद्द कर दिया। प्रशासन के कड़े रुख के बाद गांव वाले वोट करने से पीछे हट गए। प्रशासन की तरफ से 17 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज़ करवाया गया है। 

गांववालों का आरोप है कि विधानसभा चुनाव में उन्होंने एनसीपी (शरद पवार) पार्टी के उम्मीदवार उत्तमराव शिवदास जानकर को मतदान किया था लेकिन विधानसभा नतीजे में इस गांव के पोलिंग बूथ पर बीजेपी के उम्मीदवार राम सातपुते को ज्यादा मत मिले।

बीजेपी को ज्यादा वोट मिलने से ग्रामीण हैरान

इस गांव के पोलिंग बूथ पर हुए कुल मतदान में राम सातपुते(BJP) को 1003 और उत्तमराव शिवदास जानकर (NCP sp) को 843 वोट मिले थे। इस सीट से उत्तम जानकर ही चुनाव जीते हैं लेकिन मारकडवाडी गांव में बीजेपी उम्मीदवार को ज्यादा वोट मिलने से ग्रामीण हैरान हैं। क्योंकि, 2014 से अबतक हुए सभी चुनाव में यहां हमेशा उत्तम जानकर को लीड मिला है।

चुनाव नतीजों के बाद गांववालों ने बैलट पेपर पर दोबारा मतदान कराने की अपील स्थानीय प्रशासन से की थी जिसे प्रशासन ने खारिज कर दिया थी। इसी के बाद EVM में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए आज गांव वालों ने खुद बैलट पेपर पर मतदान का कार्यक्रम आयोजित किया है।

मतदान की पूरी तैयारी, प्रशासन ने नहीं दी इजाजत

मारकडवाडी गांव में बड़े पैमाने पर पुलिस बंदोबस्त लगाया गया है। स्थानीय प्रशासन ने गांववालों को कहा है कि मतदान करवाने का अधिकार चुनाव आयोग का है। इस तरह से गांववाले अवैध पोलिंग बूथ का निर्माण कर मतदान करवा नहीं सकते हैं। अवैध मतदान कार्यक्रम का आयोजन करने पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी स्थानीय प्रशासन ने दी है। 

प्रशासन की चेतावनी के बावजूद भी गांव वाले बैलेट पेपर पर मतदान करने पर अड़े हुए हैं। बता दें कि हाल में ही घोषित हुए चुनाव परिणाम उत्तमराव शिवदास जानकर को विजेता घोषित किया गया था। उत्तम ने बीजेपी को 13147 वोटों से हराया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement