Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. जानवरों से खेत बचाने के लिए लगाई थी बिजली की बाड़, करंट लगने से सरपंच की हो गई मौत

जानवरों से खेत बचाने के लिए लगाई थी बिजली की बाड़, करंट लगने से सरपंच की हो गई मौत

नागपुर जिले के थुटनबोरी गांव में जानवरों से फसल को बचाने के लिए किसान ने खेत के चारों तरफ कटीले तार की बाड़ लगाकर उसमें बिजली प्रवाहित कर दी थी। तार के संपर्क में आने से गांव के सरपंच की मौत हो गई।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Nov 22, 2024 21:07 IST, Updated : Nov 22, 2024 21:07 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एक खेत पर अवैध रूप से लगाई गई बिजली की बाड़ के संपर्क में आने से गांव के 32 वर्षीय सरपंच की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर भिवापुर तहसील के थुटनबोरी गांव में सुबह के समय हुई।

तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज

अधिकारी ने बताया कि थुटनबोरी के सरपंच विनोद नत्थूजी गुरपुड़े (32) यहां खेत में फसलों को जानवरों से बचाने के लिए लगाई गई तार की बाड़ के संपर्क में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि इस मामले में सुशील दिगंबर भूटे (42), गंगाधर महादेव सहारे (52) और तुलाराम धनविजय (48) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

करंट लगने के बाद नाले में गिरा शख्स, हुई मौत

पिछले हफ्ते मुंबई के मलाड ईस्ट इलाके में एक व्यक्ति की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। नगर निकाय के अधिकारी ने बताया कि यह घटना 13 नवंबर रात 11 बजे पारेख गार्डन के पास त्रिवेणी नगर रोड इलाके में हुई थी। अधिकारी ने बताया, "कमलेश चंद्रकांत शिताब (39) को पहले बिजली का करंट लगा और फिर वह 25 फुट गहरे नाले में गिर गया। उसे 108 एंबुलेंस सेवा के जरिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।"  

यह भी पढ़ें-

पति करता था रोक टोक, मां-बेटी ने किया ऐसा कांड; सन्न कर देगी पूरी कहानी

मणिपुर: भीड़ के हमले को लेकर डर के साये में मंत्री, घर के चारों ओर लगवाई कांटेदार बाड़

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail