महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एक खेत पर अवैध रूप से लगाई गई बिजली की बाड़ के संपर्क में आने से गांव के 32 वर्षीय सरपंच की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर भिवापुर तहसील के थुटनबोरी गांव में सुबह के समय हुई।
तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज
अधिकारी ने बताया कि थुटनबोरी के सरपंच विनोद नत्थूजी गुरपुड़े (32) यहां खेत में फसलों को जानवरों से बचाने के लिए लगाई गई तार की बाड़ के संपर्क में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि इस मामले में सुशील दिगंबर भूटे (42), गंगाधर महादेव सहारे (52) और तुलाराम धनविजय (48) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
करंट लगने के बाद नाले में गिरा शख्स, हुई मौत
पिछले हफ्ते मुंबई के मलाड ईस्ट इलाके में एक व्यक्ति की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। नगर निकाय के अधिकारी ने बताया कि यह घटना 13 नवंबर रात 11 बजे पारेख गार्डन के पास त्रिवेणी नगर रोड इलाके में हुई थी। अधिकारी ने बताया, "कमलेश चंद्रकांत शिताब (39) को पहले बिजली का करंट लगा और फिर वह 25 फुट गहरे नाले में गिर गया। उसे 108 एंबुलेंस सेवा के जरिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।"
यह भी पढ़ें-
पति करता था रोक टोक, मां-बेटी ने किया ऐसा कांड; सन्न कर देगी पूरी कहानी
मणिपुर: भीड़ के हमले को लेकर डर के साये में मंत्री, घर के चारों ओर लगवाई कांटेदार बाड़