महाराष्ट्र की राजनीति में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे भले ही एक-दूसरे के खिलाफ हों, लेकिन परिवार के कार्यक्रमों में दोनों नेता साथ नजर आते हैं। दोनों नेता लंबे समय बाद एक बार फिर साथ नजर आए। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उद्धव और राज ठाकरे साथ दिख रहे हैं। उद्धव फोन में व्यस्त थे और राज ठाकरे उनके बगल में खड़े थे। यह तस्वीर बयां करती है कि दोनों भाइयों के बीच सियासी मतभेद भले ही कितने ज्यादा हों, लेकिन ठाकरे परिवार की मजबूती बरकरार है।
उद्धव और राज ठाकरे एक पारिवारिक कार्यक्रम में साथ नजर आए। यह कार्यक्रम मुंबई के दादर इलाके में था। राज ठाकरे की बहन के बेटे की शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ठाकरे परिवार एक साथ नजर आया।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान क्या हुआ था?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान राज ठाकरे के काफिले पर बीड में सुपारियों से हमला किया गया था। इसके बाद ठाणे में मनसे कार्यकर्ताओं ने उद्धव ठाकरे के काफिले पर हमला किया था। उनके ऊपर टमाटर और गोबर फेंका गया था। इस घटना के बाद पुलिस ने लगभग 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इनमें से दो लोग महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ता भी थे। इस घटना के बाद राज ठाकरे ने सोशल मीडिया पर सफाई दी थी।
राज ठाकरे ने की थी शांति की अपील
राज ठाकरे ने कहा था ‘मनसे के काफिले पर बीड में हमला हुआ तो बीड जिले के शिवसेना-यूबीटी प्रमुख ने इसकी निंदा नहीं की। इससे मनसे कार्यकर्ता निराश हुए और ठाणे में शिवसेना-यूबीटी के काफिले पर टमाटर और गोबर फेंका गया।’ उन्होंने यह भी कहा था कि मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग करने वाले कुछ लोग राकांपा (शरदचंद्र पवार) और शिवसेना (यूबीटी) से जुड़े पाए गए हैं। हालांकि, संजय राउत ने साफ किया था कि राज ठाकरे पर हुए हमले में शिवसेना (यूबीटी) कार्यकर्ताओं का कोई योगदान नहीं था। वहीं, राज ठाकरे ने उद्धव पर हुए हमले में मनसे कार्यकर्ताओं के शामिल होने की बात स्वीकार की थी और अपने कार्यकर्ताओं से शांत रहने की अपील भी की थी।