
मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के धारावी पुलिस स्टेशन में तैनात 4 पुलिस कांस्टेबलों को उनके वरिष्ठ अधिकारियों ने गुरुवार को निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के आधार पर की गई, जिसमें इन कांस्टेबलों को सड़क के किनारे फुटपाथ पर बैठे फेरीवालों और अवैध दुकानदारों से कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए पाया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, निलंबन की कार्रवाई जिन 4 कांस्टेबलों के खिलाफ की गई उनके नाम महेंद्र पुजारी, काशीनाथ गजरे, गंगाधर खरात और अप्पासाहेब वाकचौरे हैं। इन कांस्टेबलों को धारावी पुलिस स्टेशन में बीट मार्शल और मोबाइल वाहन पर तैनात किया गया था।
खुलेआम पैसे वसूलते नजर आए थे पुलिसकर्मी
बताया जा रहा है कि इन सभी पुलिसकर्मियों का मुख्य कार्य सड़क किनारे अवैध रूप से चल रही फास्ट फूड की दुकानों और फेरीवालों पर कार्रवाई करना था। लेकिन इसके बजाय इन्होंने विक्रेताओं से पैसे लेना शुरू कर दिया था। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में कथित तौर पर दिखाई दे रहा है कि ये कांस्टेबल अपनी पेट्रोलिंग बाइक और गाड़ियों में बैठे हुए हैं और फेरीवालों व अवैध दुकानदारों से पैसे ले रहे हैं। वीडियो में ये सभी कांस्टेबल कथित तौर पर खुलेआम इन विक्रेताओं से पैसे वसूल करते हुए नजर आ रहे हैं।
फेरीवालों से करवाई आरोपियों की पहचान
वीडियो के वायरल होने के बाद मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने इसकी जांच शुरू की। पुलिस ने फेरीवालों से संपर्क कर वीडियो में दिखाए गए आरोपियों की पहचान की और इसके बाद 4 कांस्टेबलों, महेंद्र पुजारी, काशीनाथ गजरे, गंगाधर खरात और अप्पासाहेब वाकचौरे को सस्पेंड कर दिया। निलंबन की यह कार्रवाई मुंबई पुलिस के डीसीपी जोन 5, गणेश गवाड़े ने की। बता दें कि देश के विभिन्न इलाकों से पहले भी कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा सड़क पर ट्रकों और रेहड़ी-पटरी वालों से वसूली की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं जिन पर अधिकारियों की तरफ से कड़ी कार्रवाई की गई है।