भारतीय जनता पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश के प्रवक्ता और पूर्व विधायक अशीष देशमुख ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता अजीत पवार के पार्टी के साथ हुए गठबंधन से खुश नहीं हैं। ये तो जग जाहिर है। बीजेपी के आम कार्यकर्ता को अजीत पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस के साथ जाना पसंद नहीं आया है, उन्हें गवारा नहीं है। भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र प्रवक्ता ने कहा कि महाराष्ट्र के सहकारिता मंत्री जो अजीत पवार की पार्टी से हैं। वह महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के पूर्व विधायक सुनील केदार को सहायता कर रहे हैं। जिसके खिलाफ किसान नागपुर के सावनेर में आंदोलन करने जा रहे हैं।
यह पहली बार है कि भारतीय जनता पार्टी के तरफ से इस तरीके का बयान पार्टी के प्रवक्ता की तरफ से आया है। बीजेपी के प्रवक्ता के इस बयान के बाद यह कयास लगना शुरू हो जाएगा की महायुति में सब ठीक नहीं चल रहा है। अब तक ऐसा कहा जाता था कि संघ प्रेरित समाचार पत्रों में ही इस बात को लेकर टीका टिप्पणी की जा रही थी, लेकिन अब पार्टी के प्रवक्ता का बयान आने के बाद महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव के समय यह यह वक्तव्य सिद्ध कर रहा है कि महायुती में सब कुछ ठीक नहीं है।
दिलीप बलशे पर लगाए आरोप
अशीष देशमुख ने कहा कि अजित पवार के कोटे से बने सहकारिता मंत्री दिलीप बलशे पाटिल कांग्रेस के पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री सुनील केदार को सहायता कर रहे हैं। महाराष्ट्र के मंत्री दिलीप बलसे पाटिल सुनील केदार को बचाने का काम कर रहे हैं। अशीष देशमुख का कहना है कि एनडीसीसी घोटाले में अदालत में पूर्व मंत्री सुनील केदार को दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई। इस घोटाले की रकम व्याज सहित 1,444 करोड़ वसूलकर पीड़ित किसानों और खातेदारों को वापस करने की मांग को लेकर आज से अनिश्चितकालीन अनशन भी शुरू किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें-
महाराष्ट्र: कल्याण में चौराहे पर लगा बड़ा होर्डिंग गिरा, कार और ऑटो आए चपेट में, 3 घायल