पुणे: देश में हर दिन लापरवाही से वाहन चलाने की वजह से हजारों लोगों की मौत हो जाती है। ताजा मामला महाराष्ट्र के पुणे से सामने आया है, जहां एक तेज रफ्तार बाइक ने बुजुर्ग महिला को इतनी जोर से टक्कर मारी कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि महिला रोड क्रॉस करने की कोशिश कर रही है लेकिन इसी दौरान एक तेज रफ्तार में आ रही बाइक उसे उड़ा देती है।
कहां का है मामला?
ये घटना पुणे के कर्वेनगर इलाके की है। पुणे के इस इलाके में नाबालिगों द्वारा वाहनों को लापरवाही से चलाया जाता है। इसी लापरवाही का शिकार एक महिला बनी, जिसमें उसकी जान चली गई।
इस मामले में हिंगाने होम कॉलोनी के निवासी लापरवाही से वाहन चलाने वालों और साइलेंसर व हॉर्न बजाकर शोर करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि ऐसे लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करना बहुत जरूरी है।
लोगों का कहना है कि इस तरह के हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाना जरूरी हो गया है। इसके लिए जागरुकता भी फैलाई जानी चाहिए और अहम जगहों पर स्पीड ब्रेकर लगाने चाहिए।
ये भी पढ़ें:
असम में भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर पैमाने पर मापी गई इतनी तीव्रता
IMD Weather Alert: अगले 3-4 घंटों में इन राज्यों में बारिश की संभावना, जानें कैसा रहने वाला है मौसम