Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Vandre East Election Results: वांद्रा ईस्ट से जीशान सिद्दीकी को मिली हार, उद्धव गुट की शिवसेना जीती

Vandre East Election Results: वांद्रा ईस्ट से जीशान सिद्दीकी को मिली हार, उद्धव गुट की शिवसेना जीती

शिवसेना यूबीटी के वरुण सरदेसाई ने जीशान को 11365 वोट से हरा दिया है। जीशान को कुल 46343 वोट मिले तो वरुण सरदेसाई 57708 वोट हासिल कर विजयी रहे।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Nov 23, 2024 7:30 IST, Updated : Nov 23, 2024 20:31 IST
Vandre East assembly election result 2024 live updates maharashtra vidhansabha party wise leading tr
Image Source : INDIA TV वांद्रे ईस्ट में क्या फिर जीतेंगे जीशान सिद्दीकी

 वांद्रा ईस्ट से जीशान सिद्दीकी को हार का सामने करना पड़ा है। शिवसेना यूबीटी के वरुण सरदेसाई ने जीशान को 11365 वोट से हरा दिया है। जीशान को कुल 46343 वोट मिले तो वरुण सरदेसाई 57708 वोट हासिल कर विजयी रहे। बता दें कि बीते दिनों बांदा पश्चिम के पूर्व विधायक और जीशान सिद्दीकी के पिता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। ऐसे में संभावना जताई जा रही थी कि इस सीट पर जीशान सिद्दीकी को वोटों में फायदा देखने को मिल सकता है। 

वोटों का समीकरण?

वांद्रे ईस्ट विधानसभा सीट पर करीब 38 फीसदी मराठी, 33 फीसदी मुस्लिम, 10 फीसदी दलित व शेष 19 फीसदी अन्य प्रांतों से आए हुए वोटर हैं। आगमृामी चुनाव में वांद्रे ईस्ट सीट से कुल 15 उम्मीदवार मैदान में हैं, इसमें से 5 उम्मीदवार मुस्लिम समाज से हैं। यहां वरुण, जीशान और तृप्ति के अलावा कुछ अन्य स्थानीय उम्मीदवार भी हैं जो कि अपने क्षेत्र और समाज में अच्छा प्रभाव रखते हैं। बता दें कि वंचित बहुजन अघाड़ी ने प्रतीक जाधव को उम्मीदवार बनाया है। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में महमूद देशमुख, शब्बीर अब्दुल रहमान शेख, गणपत गांवकर शामिल हैं। ऐसे में इस सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

बांद्रा पूर्व सीट का इतिहास?

साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर जीशान सिद्दीकी ने इस सीट से जीत दर्ज की थी। जीशान सिद्दीकी को इस दौरान 38,337 वोट मिले थे। वहीं शिवसेना के विश्वनाथ महादेश्वर को 32,547 वोट मिले थे। इसके अलावा एमएनएस के उम्मीदवार अखिल अनील छित्रे को 10,683 और एआईएमआईएम के उम्मीदवार मोहम्मद सलीम कुरेशी को 12,594 वोट मिले थे। वहीं साल 2015 में हुए उप चुनाव में शिवसेना के टिकट पर तृप्ति प्रकाश सावंत ने जीत दर्ज की थी। उन्हें 52,711 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार नारायन टाटू राने को 33,703 वोट मिले थे। इससे पहले 2014 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से शिवसेना के टिकट पर प्रकाश वसंत सावंत ने जीत दर्ज की थी। उन्हें 41,388 वोट मिले थे, जबकि भाजपा उम्मीदवार कृष्णा ढोंढू पारकर को 25,791 वोट मिले थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement