Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने पर बवाल, शिवसेना-UBT और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प; पथराव भी हुआ

शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने पर बवाल, शिवसेना-UBT और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प; पथराव भी हुआ

मराठा साम्राज्य के संस्थापक की 35 फुट ऊंची प्रतिमा सोमवार को ढह गई थी। पिछले साल 4 दिसंबर को इस प्रतिमा का अनावरण पीएम मोदी ने किया था।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Aug 28, 2024 17:40 IST, Updated : Aug 28, 2024 17:58 IST
Aditya Thackeray
Image Source : PTI FILE शिवसेना-UBT नेता आदित्य ठाकरे।

शिवसेना (यूबीटी) कार्यकर्ताओं और बीजेपी सांसद नारायण राणे के समर्थकों के बीच बुधवार को महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में उस किले पर झड़प हुई, जहां छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढह गई। एक अधिकारी ने बताया कि कुछ लोगों ने पथराव भी किया, जिसकी वजह से एक पुलिस कांस्टेबल घायल हो गया। राजकोट किले में शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे और ठाकरे परिवार के कट्टर प्रतिद्वंद्वी एवं रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग के सांसद नारायण राणे के तकरीबन एक साथ किले में पहुंचने से झड़प शुरू हुई। 

सिंधुदुर्ग की मालवण तहसील में राजकोट किले में 17वीं सदी के मराठा साम्राज्य के संस्थापक की 35 फुट ऊंची प्रतिमा सोमवार को दोपहर करीब 1:00 बजे ढह गई थी। पिछले साल 4 दिसंबर को इस प्रतिमा का अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था। इस घटना के बाद से राज्य की राजनीति में उबाल आ गया है। महायुति सरकार विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी (MVA) के निशाने पर आ गई है, जो मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के इस्तीफे की मांग कर रहा है।

भिड़ गए ठाकरे और राणे के समर्थक 

प्रतिमा गिरने के दो दिन बाद आदित्य ठाकरे हालात का जायजा लेने किले पहुंचे। इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे भी अपने बड़े बेटे एवं पूर्व सांसद नीलेश राणे व अपने समर्थकों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। ठाकरे के किले के अंदर मौजूद रहने के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे एवं पूर्व सांसद नीलेश राणे को पुलिस से बहस करते देखा गया। देखते ही देखते ठाकरे और राणे के समर्थक आपस में भिड़ गए। बढ़ते तनाव को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और सुरक्षाकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस कांस्टेबल संभाजी पाटिल कुछ लोगों द्वारा किए गए पथराव में घायल हो गया। उसे मालवण के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। पुलिस अधिकारियों ने कुछ देर बाद लोगों को शांत किया और स्थिति को नियंत्रित किया। स्थिति के मद्देनजर घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।

झड़प पर क्या बोले आदित्य ठाकरे?

झड़प को लेकर ठाकरे ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण और बचकाना है। उन्होंने कहा, "मैंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि वे छत्रपति शिवाजी महाराज के किले को लेकर राजनीति में न पड़ें।" प्रतिमा के ढहने पर फैले आक्रोश के बाद सिंधुदुर्ग पुलिस ने ठेकेदार जयदीप आप्टे और स्ट्रक्चरल कंसलटेंट चेतन पाटिल के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिन्होंने इस परियोजना के लिए काम किया था। एक अधिकारी ने बताया कि नौसेना और लोक निर्माण विभाग (PWD) के कर्मचारियों ने मंगलवार को घटनास्थल का दौरा किया था। (भाषा)

ये भी पढ़ें-

"नेता प्रतिपक्ष PM इन वेटिंग होता है", राहुल गांधी को लेकर मनीष तिवारी का बयान

Haryana Assembly Election 2024: फरीदाबाद सीट से कौन मारेगा बाजी, कांग्रेस करेगी वापसी या बीजेपी बनी रहेगी?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement