मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज रात 8 बजे सोशल मीडिया के जरिये महाराष्ट्र की जनता को संबोधित करेंगे। कोरोना को लेकर राज्य की जनता से संवाद करेंगे। महाराष्ट्र मे मॉल के मालिक और होटल मालिक राहत देने की मांग कर रहे हैं। साथ ही बीजेपी लोगों की समस्याओं के मद्देनजर लोकल ट्रेन व मन्दिर आम लोगों के लिए खोलने की मांग कर रहे हैं। बीजेपी ने मन्दिरों को खोलने को लेकर आने वाले सोमवार को नाशिक में प्रोटेस्ट करने का ऐलान किया है। वहीं मॉल मालिकों ने भी सोमवार को मुम्बई सहित कई शहरों में प्रोटेस्ट का ऐलान किया है। ऐसे में उद्धव इन सब विषयों पर क्या बोलेंगे उस पर सबकी नजर टिकी हुई है।
दूसरी बात ये कि कल (9 अगस्त) टास्क फोर्स की मीटिंग होनी है जिसमें उन मुद्दों पर विचार किया जाना था। उसके पहले सीएम का राज्य की जनता को संबोधन में क्या कुछ होता है, थोड़ी देर में स्पष्ट होगा।