Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. सलमान के घर के बाहर फायरिंग केस में उद्धव ठाकरे का बयान, कहा- शूटआउट करके लोग भाग जाते हैं गुजरात

सलमान के घर के बाहर फायरिंग केस में उद्धव ठाकरे का बयान, कहा- शूटआउट करके लोग भाग जाते हैं गुजरात

सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग का मामला चर्चा में बना हुआ है। इस पर उद्धव ठाकरे का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा है कि ऐसे लोग गुजरात से ही क्यों पकड़े जाते हैं?

Reported By : Dinesh Mourya Edited By : Rituraj Tripathi Updated on: April 16, 2024 21:13 IST
Uddhav Thackeray- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV उद्धव ठाकरे

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले पर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे का बयान सामने आया है। उद्धव ने आरोपियों के गुजरात से पकड़े जाने पर कहा, 'ऐसे लोग गुजरात से ही क्यों पकड़े जाते हैं? शूटआउट करके लोग गुजरात भाग जाते हैं, गद्दार, गुजरात भाग गए थे, ड्रग पेडलर गुजरात से पकड़े जाते हैं। इन वजहों से गुजरात की बदनामी हो रही है।'

चुनाव में राम की तस्वीर पर क्या बोले उद्धव?

उद्धव ने चुनाव में भगवान राम की तस्वीर इस्तेमाल करने पर कहा, 'भाजपा नेताओं को पता चल गया है कि अब मोदी के नाम पर वोट नहीं मिलेगा, इसीलिए प्रभु राम की तस्वीर का इस्तेमाल कर रहे हैं।'

पीएम के 'प्राण जाए पर वचन न जाए' टिप्पणी पर क्या बोले उद्धव?

उद्धव ने पीएम मोदी की उस टिप्पणी पर भी बयान दिया जिसमें पीएम ने कहा था कि प्राण जाए पर वचन ना जाए। उद्धव ने कहा कि अगर उनको इस बात का मतलब समझ में आता तो ढाई -ढाई साल का वचन नहीं तोड़ते। 

पीएम मोदी और अमित शाह के महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार पर बोले उद्धव

उद्धव ने कहा, 'जब महाराष्ट्र में विपदा आई थी, तब ये नहीं आए थे। अब प्रचार के लिए आ रहे हैं, आने दो। सत्ता परिवर्तन जरूर होगा।'

हम जल्द MVA का संयुक्त मेनिफेस्टो पब्लिश करेंगे: उद्धव

उद्धव ने कहा, 'बीजेपी और मुस्लिम लीग का संबंध आजादी के पहले से था। उस वक्त श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने मुस्लिम लीग से गठबंधन किया था ताकि आजादी के लिए लड़ने वाली कांग्रेस को हराया जा सके।'

चुनाव आयोग के पत्र पर क्या बोले उद्धव?

उद्धव ने कहा, 'चुनाव आयोग ने हमें एक पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि सभी राजनीतिक दलों को यह बताना होगा कि वह चुनाव प्रचार में किस एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं। उसे एयरक्राफ्ट में क्या सामान है, कितने दिन उस एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल होगा, ऐसी कई जानकारियां हमें बतानी होंगी और 3 दिन पहले यह जानकारी चुनाव आयोग को देनी है।'

उद्धव ने कहा कि हम इस पत्र का स्वागत करते हैं। राहुल गांधी के जहाज की जांच करते हुए तस्वीर सामने आई थी। उम्मीद है कि कल से पीएम मोदी और अमित शाह के प्लेन की जांच की तस्वीरें भी सामने आएंगी। नरेंद्र मोदी और अमित शाह के बैग में क्या है, इसके बारे में भी पता चलेगा। उम्मीद है कि चुनाव आयोग ये साबित करेगा कि वो अभी जिंदा है।'

ये भी पढ़ें: 

UPSC CSE 2023 Topper: कौन हैं यूपीएससी टॉप करने वाले आदित्य श्रीवास्तव? यहां जानें उनके बारे में

तेलंगाना: ओवैसी ब्रदर्स पर बरसे BJP नेता राजा सिंह, कहा- तुम दोनों को कहां भेजना है, सरकार आने पर तय करेंगे

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement