मुंबई: महाराष्ट्र की सियासत में पिछले कुछ महीनों से लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे से बगावत की, फिर बीजेपी के साथ मिलकर एक नई सरकार बनाई, इसके बाद ‘असली शिवसेना’ को लेकर लड़ाई छिड़ी जो कि अब तक जारी है। अब शिंदे गुट ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना को आदित्य ठाकरे ने हाईजैक कर लिया है। इस बारे में बात करते हुए शिंदे गुट के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने कहा कि उद्दव ठाकरे का कद पार्टी में कम हो गया है।
‘पोस्टर से गायब रहते हैं उद्धव ठाकरे’
केसरकर ने कहा, ‘आजकल उद्धव ठाकरे का कद पार्टी में कम हुआ है। पोस्टर से उद्धव ठाकरे गायब रहते हैं या उनकी तस्वीर होती भी है तो वह आदित्य ठाकरे की तस्वीर से छोटी रहती है। अदित्य ने उद्धव ठाकरे की शिवसेना हाईजैक कर ली है।’ वहीं, BMC चुनावों के सवाल पर केसरकर ने कहा कि बीएमसी में बीजेपी के 82 पार्षद हैं और हमारी शिवसेना के भी उतने ही हैं। उन्होंने कहा, ‘उद्धव के पास कम पार्षद बचे हैं। अभी हमारी संख्या 130-140 है इसलिए अमित शाह ने 150 का लक्ष्य दिया है। वह हम हासिल कर लेंगे और उससे ज्यादा सीटें जीतेंगे।’
‘हमारा विलय किसी अन्य पार्टी में नहीं होगा’
केसरकर ने राज ठाकरे की एमएनएस में विलय के सवाल पर कहा, ‘राज ठाकरे बालासाहेब के विचारों को लेकर आगे बढ़ रहे हैं, और हम भी उन्हीं के विचारों पर चल रहे हैं। उन्होंने अलग पार्टी बनाई लेकिन हम पार्टी में सिद्धांतों और विचारधारा की लड़ाई लड़ रहे हैं। हमारे साथ विधायक हैं, सांसद हैं, बालासाहेब की विचारधारा है, इसलिए हम असली शिवसैनिक हैं। हमें विश्वास है कि कोर्ट और चुनाव आयोग हमें ही असली शिवसेना के तौर पर मान्यता देगा, इसलिए हमारा विलय किसी दूसरी पार्टी में नहीं होगा। अगर हमें किसी पार्टी में विलय करना होता तो हम पहले ही कर लेते।’