महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर बयानबाजी तेज है। सभी पार्टी के नेताओं ने चुनावी जनसभाए शुरू कर दी हैं। शिवसेना UBT के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अहमदनगर के कोपरंगाव में रविवार को एक सम्मेलन में कहा कि वह मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब नहीं देख रहे हैं। पहले भी नहीं देखते थे। अब भी नहीं देख रहे हैं।
आप लोगों से भी कर सकते हैं गद्दारी- उद्धव
उद्धव ठाकरे ने आगे कहा, 'जिन्होंने मेरे से गद्दारी की है। जिनको मैंने अपना परिवार माना था। जिस शिवसेना के कोख से इनका राजनीतिक जन्म हुआ है। उस शिवसेना मां पर यह लोग हमला कर सकते हैं तो आप लोगों से गद्दारी नहीं कर सकते हैं क्या?
नहीं चाहिए मुझे सरकार- उद्धव
उद्धव ठाकरे ने आगे कहा, 'इसलिए मुझे यह सरकार नहीं चाहिए। मुझे मुख्यमंत्री बनने के ख्वाब तब भी नहीं आते थे। आज भी मेरा ये सपना नहीं है।' उद्धव ठाकरे ने ये बात अहमदनगर के एक सम्मेलन के दौरान कही है।
MVA के बीच कुछ सीटों को लेकर है विवाद
बता दें कि महाराष्ट्र में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव हैं। ऐसे में विभिन्न दलों के बीच सीएम की कुर्सी को लेकर बयानबाजी चल रही है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (MVA) ने 125 सीटों पर मतभेद दूर कर लिए हैं, जबकि बाकी 163 सीटों को लेकर सहयोगी दलों के बीच विवाद अभी भी बना हुआ है।
सीटों पर मतभेद सुलझाने की जरूरत- कांग्रेस
पिछले दिनों कांग्रेस के नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि एमवीए के गठबंधन सहयोगियों के बीच विधानसभा की 125 सीटों को लेकर कोई मुद्दा नहीं है, लेकिन उन्हें बाकी 163 सीटों पर मतभेदों को सुलझाने की जरूरत है।