महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के लिए मतदान 12 जुलाई को होने वाला है। 11 सीटों के लिए 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। ऐसे में क्रॉस वोटिंग का खतरा सभी पार्टियों को सता रहा है। ऐसे में चुनावी दलों द्वारा अपने-अपने विधायकों को होटलों में ठहराया जा रहा है। मतदान के पहले महायुति और महाविकास अघाड़ी अपने विधायकों को होटल में शिफ्ट कर रही है। अबतक शिवसेना शिंदे गुट के विधायक होटल ताज लैंड, भाजपा के विधायक ताज प्रेसीडेंसी और शिवसेना यूबीटी के विधायक आईटीसी ग्रैंड मराठा में शिफ्ट कराए जा चुके हैं। वहीं एनसीपी शरद पवार गुट के विधायकों को होटल ललित में रुकवाया गया है।
आईटीसी ग्रैंड मराठा होटल पहुंचे उद्धव के विधायक
अगर शिवसेना यूबीटी के विधायकों की बात करें तो ये विधायक आईटीसी ग्रैंड मराठा होटल में ठहराए गए हैं। इन विधायकों में अजय चौधरी, वैभव नाईक, उदयसिंग राजपूत, राजन सालवी, प्रकाश फार्तफेकर, राहुल पाटिल, सुनील प्रभु, सुनील राऊत, संजय पोतनीस, आदित्य ठाकरे, रमेश कोरगावकर, भास्कर जाधव होटल में रूके हुए हैं। वहीं कैलाश पाटिल, नितिन देशमुख, ऋतुजा लटके, शंकरराव गडाख आज होटल पहुंचने वाले हैं। बता दें कि ताज प्रेसीडेंसी होटल में आज भाजपा विधायकों की बैठक होने जा रही है। ये बैठक सुबह 10 बजे होगी। इस बैठक में विधायकों का मार्गदर्शन किया जाएगा।
महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव का गुणा गणित
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा की मौजूद स्ट्रेंथ 274 है। विधान परिषद की एक सीट जीतने के लिए 23 वोटों की जरूरत है। विधान परिषद चुनाव में भाजपा के 5, शिवसेना के 2 और एनसीपी एपी के 2 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। वहीं महाविकास अघाड़ी के 3, यानी शिवसेना यूबीटी के 1, कांग्रेस के 1 और शेकाप के 1 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। वहीं शरद पवार की एनसीपी ने भारतीय शेतकारी कामगार पार्टी के उम्मीदवार को समर्थन दिया है। अगर गुणा गणित की बात करें तो महायुति के पास कुल 181 विधायक हैं। महाविकास अघाड़ी के पास 64 और छोटे निर्दलीय दलों के पास 29 विधायक हैं।