Wednesday, December 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. उद्धव ठाकरे ने की वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग, नाना पटोले और संजय जायसवाल ने कही ये बात

उद्धव ठाकरे ने की वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग, नाना पटोले और संजय जायसवाल ने कही ये बात

शिवसेना यूबीटी के मुखिया उद्धव ठाकरे ने वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग की है। इस बीच अब कांग्रेस नेता नाना पटोले और एकनाथ शिंदे गुट के नेता आशीष जायसवाल का बयान सामने आ गया है।

Reported By : Yogendra Tiwari Edited By : Avinash Rai Published : Dec 17, 2024 18:49 IST, Updated : Dec 17, 2024 18:56 IST
Uddhav Thackeray demanded Bharat Ratna for Veer Savarkar Eknath Shinde faction leader targeted him
Image Source : INDIA TV उद्धव ठाकरे की मांग पर क्या बोले नाना पटोले और आशीष जायसवाल

शिवसेना यूबीटी के मुखिया उद्धव ठाकरे द्वारा वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग की गई है। इस बीच अब महाविकास अघाड़ी के घटक दलों के बीच ही विरोधाभास देखने को मिल रहा है। इस बीच कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने बयान देते हुए कहा है कि यह शिवसेना की पार्टी का मत हो सकता है। वहीं एकनाथ शिंदे गुट के कोटे से मंत्री बने आशीष जायसवाल ने कहा, उद्धव ठाकरे का मित्र पक्ष रोज सावरकर का अपमान कर रहा है। उनको लात मारकर पहले अलग कीजिए। जब तक आप यह करेंगे नहीं तब तक यह प्रश्न आप पूछ नहीं सकते हैं। 

वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग

शिवसेना यूबीटी के नेता उद्धव ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी से प्रश्न किया कि सावरकर को भारत रत्न क्यों नहीं दे रहे? उद्धव ठाकरे द्वारा उठाए गए सवाल पर जब कांग्रेस पार्टी के महाराष्ट्र के अध्यक्ष नाना पटोले से सवाल किया गया तो नाना पटोले ने कहा कि यह शिवसेना यूबीटी के भीतर का मामला है। हमें महाराष्ट्र के वर्तमान की चिंता है। हमें इतिहास में नहीं जाना है। महाराष्ट्र का वर्तमान खतरे में आ गया है। यह शिवसेना की पार्टी का मत हो सकता है। वहीं शिवसेना शिंदे गुट से मंत्री बने आशीष जायसवाल ने भी इस मामले पर उद्धव ठाकरे को जवाब दिया।

एकनाथ शिंदे गुट के नेता ने साधा निशाना

आशीष जायसवाल ने कहा कि वीर सावरकर को भारत रत्न देना बड़ी बात नहीं है। यह होना चाहिए। यह संकोच का विषय नहीं है। यह होगा, सरकार निर्णय लेगी। उद्धव ठाकरे को कांग्रेस से पूछना चाहिए, उनका मित्र पक्ष जो है आपका सहयोगी पक्ष पहले उसे लात मारकर अलग हो जाइए। आप रोज सावरकर का अपमान करते हैं। आपका मित्र पक्ष रोज सावरकर का अपमान कर रहा है। उसको लात मार के अलग कीजिए। जब तक आप यह करेंगे नहीं तब तक आप प्रश्न नहीं पूछ सकते हैं। राहुल गांधी रोज वीर सावरकर के लिए गलत शब्द का इस्तेमाल करते हैं। आप किसी को सम्मान नहीं दे सकते तो किसी का अपमान मत कीजिए। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement