लोकसभा चुनाव से पहले शिवसेना यूबीटी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। दरअसल मुंबई की जोगेश्वरी सीट से उद्धव गुट के विधायक रविंद्र वायकर ने पार्टी छोड़ दिया है और उन्होंने एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना को ज्वाइन कर लिया है। दरअसल रविंद्र वायकर पर जोगेश्वरी में भूखंड घोटाले का आरोप है। इस बाबत ईडी की जांच भी चल रही थी। ईडी के जांच के बाद से ही यह संभावना जताई जा रही थी कि रविंद्र वायकर शिंदे गुट में शामिल हो सकते हैं। सीएम एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में रविंद्र वायकर शिवसेना में शामिल हो गए। बता दें कि रविवार 10 मार्च को वायकर सीएम आवास पर पहुंचे थे।
शिवसेना में शामिल हुए रविंद्र वायकर
इस दौरान उन्होंने सीएम एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना का दामन थाम लिया। इसके बाद एकनाथ शिंदे ने कहा कि रविंद्र वायकर रियल शिवसेना में शामिल हो गए हैं। जो बाला साहेब ठाकरे के विचारों पर चलती है। उन्होंने कहा कि वायकर इस बात को जानते हैं कि राज्य की वर्तमान सरकार लोगों के लिए काम कर रही है। मैं रविंद्र वायकर का शिवसेना में स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि रविंद्र वायकर को पार्टी की औपचारिक सदस्यता दिलाते हुए सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि हम नकारात्मक चीजों को सकारात्मकता में बदल देंगे।
रविंद्र वायकर के खिलाफ ईडी की जांच जारी
दरअसल रविंद्र वायकर के खिलाफ फाइव स्टार होटल के भूमि विवाद मामले में ईडी की जांच चल रही है। बीते दिनों ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए भी बुलाया था। रविंद्र वायकर वर्तमान में जोगेश्वरी ईस्ट से शिवसेना यूबीटी के विधायक हैं। वायकर के खिलाफ सत्तारूढ़ गठबंधन के नेता किरीट सोमैया ने रविंद्र वायकर पर आरोप लगाया था। सोमैया ने ही ईडी से भी भूमि विवाद मामले में जांच करने को लेकर शिकायत की थी। रविंद्र वायकर से जनवरी में ईडी ने पूछताछ की थी। इस दौरान ईडी ने उनसे 9 घंटे पूछताछ की। इसके बाद वायकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वह ईडी की जांच में सहयोग कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है।