Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Mumbai news: "दशहरा रैली में पढ़ी 'मोदी-शाह चालीसा'," ठाकरे खेमे की शिवसेना ने सीएम शिंदे का ऐसे उड़ाया मजाक

Mumbai news: "दशहरा रैली में पढ़ी 'मोदी-शाह चालीसा'," ठाकरे खेमे की शिवसेना ने सीएम शिंदे का ऐसे उड़ाया मजाक

Mumbai news: शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में छपे एक संपादकीय लेख में पार्टी ने दावा किया कि शिंदे खेमा ने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में आयोजित दशहरा रैली पर 50 करोड़ रुपये से 100 करोड़ रुपये खर्च किए होंगे।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Oct 07, 2022 17:43 IST, Updated : Oct 07, 2022 17:43 IST
Former CM Uddhav Thackeray And CM Eknath Shinde(File Photo)
Image Source : PTI Former CM Uddhav Thackeray And CM Eknath Shinde(File Photo)

Highlights

  • बीकेसी में आयोजित रैली पर 50 करोड़ से 100 करोड़ रुपये हुए होंगे खर्च: सामना
  • बीकेसी की रैली भाजपा समर्थित कार्यक्रमों में से एक थी: ठाकरे गुट
  • 'हर बागी विधायक ने 50 करोड़ रुपये लिए'

Mumbai news: उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की दशहरा रैली को भाजपा समर्थित कार्यक्रम करार दिया। ठाकरे खेमे वाली शिवसेना ने सीएम शिंदे की रैली का मजाक उड़ाते हुए कहा कि शिंदे ने अपने भाषण के दौरान 'मोदी-शाह चालीसा पढ़ी'। उद्धव नीत शिवसेना ने शिंदे के नेतृत्व वाले अलग हुए गुट को 'नकली शिवसेना' भी करार दिया। शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में छपे एक संपादकीय लेख में पार्टी ने दावा किया कि शिंदे खेमा ने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में आयोजित दशहरा रैली पर 50 करोड़ रुपये से 100 करोड़ रुपये खर्च किए होंगे। इस रैली में समर्थकों को लाने-ले जाने के लिए लगभग 2,000 बस बुक की गईं और कार्यक्रम में शामिल हुए दो लाख से अधिक लोगों को भोजन कराया गया। 

'रैला का कार्यक्रम एक फैशन शो'

उद्धव नीत शिवसेना ने कहा, "बीकेसी(BKC) की रैली भाजपा समर्थित कार्यक्रमों में से एक थी। इस रैली पर खर्च की गई धनराशि का उपयोग कुछ विधायकों को खरीदने के लिए किया गया होगा। यह कार्यक्रम एक फैशन शो और एक सौंदर्य प्रतियोगिता की तरह था।" जब से शिंदे और शिवसेना के अन्य विधायकों ने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ बगावत की, उद्धव ठाकरे गुट उन्हें यह कहते हुए निशाना बना रहा है कि प्रत्येक बागी विधायक ने 50 'खोके' लिए अर्थात 50 करोड़ रुपये लिए। दशहरा की शाम शिवसेना के दोनों खेमों ने बेहद विशाल रैलियां कीं। 

रैली भाजपा का एक कार्यक्रम 

सामना में छपे संपादकीय लेख के मुताबिक "रैली शिवसेना के नाम पर आयोजित की गई थी, लेकिन यह भाजपा के एक कार्यक्रम की तरह ही थी, क्योंकि अपने भाषण में नकली शिवसेना के प्रमुख नेता (शिंदे) ने मोदी-शाह चालीसा (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ करते हुए) को पढ़ा।" दशहरा की शाम शिवसेना के दोनों धड़ों ने विशाल रैलियां कीं। ठाकरे ने जहां दादर इलाके के शिवाजी पार्क में अपनी रैली को संबोधित किया, वहीं शिंदे ने बीकेसी में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। शिवसेना के 39 विधायक, 12 सांसद शिंदे के खेमे में आ गए हैं। इसके अलावा 10 निर्दलीय विधायकों का भी उन्हें समर्थन प्राप्त है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement