Monday, December 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. 'अल्पसंख्यकों के वोट की बदलौत जीती उद्धव की पार्टी', फडणवीस का चौंकाने वाला दावा

'अल्पसंख्यकों के वोट की बदलौत जीती उद्धव की पार्टी', फडणवीस का चौंकाने वाला दावा

देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया कि अल्पसंख्यकों का समर्थन हासिल करने के लिए पिछले छह महीनों में उद्धव ठाकरे ने अपने भाषणों की शुरुआत ‘मेरे हिंदू भाइयों और बहनों’ के साथ करना बंद कर दिया था।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jun 14, 2024 10:37 IST, Updated : Jun 14, 2024 10:41 IST
uddhav thackeray aditya thackeray- India TV Hindi
Image Source : PTI उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को कहा कि उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (UBT) के उम्मीदवारों ने मुंबई की तीन लोकसभा सीट पर अल्पसंख्यकों, गैर मराठी और गैर हिंदी भाषी लोगों के वोट की बदलौत जीत दर्ज की। हाल में संपन्न आम चुनाव में शिवसेना (यूबीटी) ने महानगर की 6 में से तीन सीटों पर जीत दर्ज की जबकि भाजपा, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और कांग्रेस एक-एक निर्वाचन क्षेत्र में विजयी रहीं।

फडणवीस ने अपने भाषण में कहा, विपक्ष की जीत मराठी भाषियों या आम मुंबईकरों या पीढ़ियों से शहर में रहने वाली उत्तर भारतीय आबादी के वोटों के कारण नहीं थी। वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि विपक्ष ने उन लोगों के वोटों से जीत हासिल की जिनके वास्ते शिवसेना (यूबीटी) ने बाल ठाकरे के लिए अधिक लोकप्रिय ‘हिंदू हृदयसम्राट’ के बजाय ‘जनाब’ का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया।

'विपक्ष की झूठी कहानी से बीजेपी को हुआ नुकसान'

फडणवीस ने दावा किया कि अल्पसंख्यकों का समर्थन हासिल करने के लिए पिछले छह महीनों में उद्धव ठाकरे ने अपने भाषणों की शुरुआत ‘मेरे हिंदू भाइयों और बहनों’ के साथ करना बंद कर दिया था। लेकिन उन्होंने माना कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान विपक्ष की इस ‘झूठी कहानी’ से कि भाजपा संविधान बदलना चाहती है और आरक्षण समाप्त करना चाहती है, सत्तारूढ़ दल को भारी नुकसान हुआ।

भाजपा ने महाराष्ट्र की 48 सीट में से 28 पर चुनाव लड़ा, लेकिन केवल नौ पर ही जीत हासिल कर सकी जबकि उसने 2019 में 23 सीट पर जीत हासिल की थी। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

अगले महीने मुंबई के लोगों को मिलेगी खास सौगात, सीएम शिंदे ने कहा- जल्द मिलेगा ट्रैफिक से छुटकारा

कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी के बीच वर्चस्व की लड़ाई शुरू, संजय राउत बोले- चुनाव के बाद उद्धव ठाकरे ही करेंगे नेतृत्व

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement