Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र चुनाव: उद्धव की 'मशाल' तो घरों में आग लगा रही, सीएम शिंदे ने क्यों कह दिया ऐसा?

महाराष्ट्र चुनाव: उद्धव की 'मशाल' तो घरों में आग लगा रही, सीएम शिंदे ने क्यों कह दिया ऐसा?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को होगे, इससे पहले सियासत चरम पर है और खूब बयानबाजी हो रही है। सीएम शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर जमकर हमला बोला है। जानें उन्होंने क्या कहा है?

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Nov 11, 2024 23:47 IST, Updated : Nov 12, 2024 15:32 IST
सीएम शिंदे का उद्धव पर तंज
Image Source : फाइल फोटो सीएम शिंदे का उद्धव पर तंज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख 20 नवंबर है। इस बीच सियासत चरम पर है, सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर तीखे हमले कर रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा है। सोमवार को एक चुनावी जनसभा के दौरान शिंदे ने उद्धव पर तंज कसते हुए कहा कि शिवसेना (यूबीटी) का चुनाव चिह्न 'मशाल' तो बस घरों में आग लगाने का काम कर रही है। इसके साथ ही शिंदे ने मुस्लिम वोट बैंक का भी जिक्र किया और साथ ही महाविकास अघाड़ी के ढाई साल के कार्यकाल पर भी निशाना साधा।

शिंदे ने उद्धव पर कसा तंज

सीएम शिंदे ने शिवसेना उम्मीदवार रमेश बोरनारे के लिए वैजापुर में एक रैली को संबोधित किया और उन्होंने शिवसेना (उबाठा) के लिए बढ़ते समर्थन के दावे को खारिज कर दिया और दावा किया कि उसके पक्ष में बढ़ रहा मुस्लिम वोट बैंक जल्द ही बिखर जाएगा। शिंदे ने कहा कि उनके पक्ष में बढ़ रहा मुस्लिम वोट जल्द ही बिखर जाएगा।'' शिंदे ने दावा किया कि मराठवाड़ा क्षेत्र के विधायकों को 2019 (जब एमवीए सरकार सत्ता में आई) के बाद 2.5 वर्षों के दौरान अपने निर्वाचन क्षेत्रों के विकास के लिए एक भी रुपया नहीं मिला था।

घरों में आग रही है उद्धव की 'मशाल'

शिवसेना प्रमुख शिंदे ने इस बात पर जोर दिया कि जाति-आधारित राजनीति के बजाय पार्टी का सामुदायिक सेवा पर ध्यान केंद्रित करना औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में पार्टी की जीत का कारण था। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना का चुनाव चिन्ह ‘मशाल’ है जो आज घरों को आग लगाने और समुदायों के बीच दरार पैदा करने का काम कर रही है। वे (शिवसेना यूबीटी) मशाल को क्रांति का प्रतीक कहते हैं लेकिन उनकी मशाल घरों को जला देती है और समुदायों के बीच दरार पैदा करती है। 

बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail