Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. बीजेपी के समर्थन में आए उद्धव गुट के नेता, "ये पार्टी किसी के दवाब में फैसले नहीं लेती"

बीजेपी के समर्थन में आए उद्धव गुट के नेता, "ये पार्टी किसी के दवाब में फैसले नहीं लेती"

शिवसेना-यूबीटी नेता अंबादास दानवे ने बीजेपी की सराहना करते हुए कहा कि ये एक ऐसी पार्टी है जो अपने फैसले स्वतंत्र रूप से लेती है और अपने सहयोगी एकनाथ शिंदे के दबाव में काम नहीं करती है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Nov 28, 2024 7:24 IST, Updated : Nov 28, 2024 7:31 IST
उद्धव ठाकरे के साथ अंबादास दानवे - India TV Hindi
Image Source : PTI उद्धव ठाकरे के साथ अंबादास दानवे

शिवसेना-यूबीटी के सीनियर लीडर अंबादास दानवे ने बुधवार को कहा कि बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो अपने फैसले स्वतंत्र रूप से लेती है और अपने सहयोगी एकनाथ शिंदे के दबाव में काम नहीं करती है। एकनाथ शिंदे फिलहाल महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हैं। दानवे का यह बयान शिंदे की उस घोषणा के कुछ घंटों बाद आया, जिसमें उन्होंने बीजेपी नेतृत्व के निर्णय का पूरा समर्थन करने की बात कही। शिंदे ने कहा था कि वे आगामी मुख्यमंत्री के नाम पर कोई बाधा नहीं डालेंगे और बीजेपी के निर्णय को स्वीकार करेंगे।

बीजेपी का रास्ता साफ

एकनाथ शिंदे की इस घोषणा से बीजेपी के लिए अपने दल का मुख्यमंत्री घोषित करने का रास्ता साफ हो गया है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस इस पद की दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं। दानवे ने कहा, "बीजेपी एक स्वतंत्र पार्टी है, जो अपने निर्णय खुद लेती है। वह शिंदे के दबाव में नहीं आती।" उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी ने पहले ही अपना फैसला ले लिया होगा।

शिंदे के ऐलान पर सवाल

वहीं, शिवसेना-यूबीटी की उपनेता सुषमा अंधारे ने दावा किया कि शिंदे ने बीजेपी के भारी दबाव में यह कदम उठाया है। अंधारे ने कहा, "अगर शिंदे सच में बड़ा दिल दिखाना चाहते, तो 23 नवंबर को चुनाव परिणामों के बाद ऐसा करते, जब बीजेपी के पास बहुमत था, लेकिन उन्होंने आखिरी क्षण तक मुख्यमंत्री बनने की कोशिश की और भावनात्मक ब्लैकमेलिंग का सहारा लिया।" बता दें कि चुनाव नतीजे आने के पांच दिन बाद भी महायुति गठबंधन में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर फैसला नहीं लिया गया है। (भाषा)

ये भी पढ़ें-

झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में आज शपथ लेंगे हेमंत सोरेन, जानें टाइमिंग और डिटेल्स

कहां-कहां कहर बरपाएगा चक्रवाती तूफान फेंगल, अलर्ट जारी-देखें तस्वीरें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement