Tuesday, December 31, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. मुंबई में बंदूक और चाकू दिखाकर दुकान से 1.91 करोड़ रुपये के आभूषण की लूट

मुंबई में बंदूक और चाकू दिखाकर दुकान से 1.91 करोड़ रुपये के आभूषण की लूट

मुंबई के महालक्ष्मी क्षेत्र में दो लोगों ने बंदूक और चाकू के बल पर एक आभूषण की दुकान से 1.91 करोड़ रुपये के सोने और चांदी के सामान लूट लिए।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Dec 31, 2024 6:45 IST, Updated : Dec 31, 2024 6:50 IST
सांकेतिक तस्वीर
Image Source : FILE सांकेतिक तस्वीर

मुंबई: मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दो लोगों ने बंदूक और चाकू दिखाकर मुंबई के महालक्ष्मी इलाके में एक आभूषण की दुकान को लूट लिया। लुटेरे 1.91 करोड़ रुपये का सोना-चांदी लूट ले गए। अग्रीपाड़ा पुलिस स्टेशन के अधिकारियों के मुताबिक, घटना रविवार को सात रास्ता इलाके में हुई. अधिकारी ने कहा, "दोनों आरोपियों ने मालिक और कर्मचारियों को बांध दिया, उनके साथ मारपीट की और 1.91 करोड़ रुपये के आभूषण चोरी करके भाग गए। 

आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिशें तेज

उन्होंने आगे कहा कि क्राइम ब्रांच भी मामले की जांच कर रही है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए 5-6 टीमों का गठन किया है। पुलिस ने कहा कि दुकान के मालिक भवरलाल धरमचंद जैन ने शिकायत दर्ज कराई थी और इसके बाद मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस ने जताया ये शक

पुलिस ने बताया कि लुटेरों के मौके से भाग जाने के बाद दुकान पर आये एक ग्राहक ने जैन और उनके कर्मचारी को बंधा हुआ पाया। जौहरी ने मामले की सूचना अग्रीपाड़ा पुलिस स्टेशन में दी, जहां भारतीय दंड संहिता की डकैती और घर में अतिक्रमण की धाराओं के साथ-साथ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने कहा कि हमें संदेह है कि लुटेरों ने स्टोर और उसके कर्मचारियों के बारे में विस्तृत जानकारी एकत्र कर ली थी, जिससे उन्हें डकैती करने के लिए सही समय चुनने में मदद मिली। एक अन्वेषक ने कहा, हम इस संभावना पर भी गौर कर रहे हैं कि संदिग्धों को स्टोर में काम करने वाले या इसके संचालन में शामिल किसी व्यक्ति से पूर्व जानकारी हो सकती है।

जालना जिले से एक शख्स गिरफ्तार

इससे पहले मंगलवार को पुलिस ने कहा था कि महाराष्ट्र के पालघर में डकैती और हत्या की कोशिश के आरोपी आपराधिक गिरोह के 55 वर्षीय सदस्य को जालना जिले से गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार आरोपी 21 साल तक पकड़ से बचता रहा। 

पारधी गिरोह के सदस्य बाबूराव अन्ना काले नामक आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अपनी पहचान छिपाई थी। पुलिस ने कहा कि उसे 20 दिसंबर को जालना में परतूर तालुका के अंतर्गत उसके पैतृक गांव वलखेड में एक खेत में एक घर में पाए जाने के बाद पकड़ा गया था।

इनपुट- भाषा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement