औरंगाबाद (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के औरंगाबाद में सेंट्रल जेल से कोरोना टेस्ट कराने के लिए अस्पताल ले जाए गए दो कैदी फरार हो गए हैं। हालांकि, पुलिस ने फरार हुए एक कैदी को फिर से पकड़ लिया है लेकिन दूसरा कैदी अभी भी पुलिस की पहुंच से बाहर है। पुलिस दूसरे कैदी की तलाश कर रही है।
बता दें कि औरंगाबाद सेंट्रल जेल में अभी तक 60 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, बुधवार को जेल के 14 कर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे। जेल अधिकारियों ने यह जानकारी दी थी। एक वरिष्ठ जेल अधिकारी ने बताया था कि दो अधिकारियों समेत 14 पुलिसकर्मियों की जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
इससे पहले, जेल के 29 विचाराधीन कैदियों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई थी जिसके बाद जेल प्रशासन को कर्मचारियों के नमूने लेने भेजा गया था। जिलाधिकारी उदय चौधरी ने इस संदर्भ में बताया था कि संक्रमित पाये गये 25 कैदी केन्द्रीय जेल से थे जबकि चार विचाराधीन कैदियों के लिए बनाई गई एक अस्थायी जेल से थे।