Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र के अमरावती में 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म देख आपस में भिड़े दो गुट, 15 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

महाराष्ट्र के अमरावती में 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म देख आपस में भिड़े दो गुट, 15 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

अमरावती शहर के लाल पूल इलाके में अचलपुर के एक सिनेमा हॉल से फिल्म देखकर लौट रहे युवकों के एक ग्रुप ने जय श्री राम का नारा लगाया। उसी इलाके के आज़ाद नगर में रहने वाले एक अन्य युवकों के ग्रुप ने इसका विरोध किया। जिसके बाद दोनों ग्रुप आपस में भिड़ गए।

Reported by: Jayprakash Singh @jayprakashindia
Updated on: March 22, 2022 12:28 IST
Poster of the movie The Kashmir Files- India TV Hindi
Image Source : FILE Poster of the movie The Kashmir Files

Highlights

  • 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म देख आपस में भिड़े दो गुट
  • 15 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा
  • जय श्री राम के नारे का हुआ विरोध

अमरावती: महाराष्ट्र के अमरावती शहर में 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म देखकर लौट रहे दो गुटों में मारपीट हो गई। जय श्री राम का नारा लगाने को लेकर दोनों गुटों में पहले तीखी बहस हुई। देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ी की मारपीट भी शुरू हो गई। इस दौरान कई युवक घायल हो गए। पूरा मामला अमरावती शहर के लाल पूल इलाके का है। पुलिस ने 15 युवकों को मामले में गिरफ्तार किया है।   

'जय श्री राम' के नारे का हुआ विरोध

पुलिस के मुताबिक अमरावती शहर के लाल पूल इलाके में अचलपुर के एक सिनेमा हॉल से फिल्म देखकर लौट रहे युवकों के एक ग्रुप ने जय श्री राम का नारा लगाया। उसी इलाके के आज़ाद नगर में रहने वाले एक अन्य युवकों के ग्रुप ने इसका विरोध किया। जिसके बाद दोनों ग्रुप आपस में भिड़ गए। पहले जमकर ज़ुबानी जंग हुई उसके बाद बहस इतनी बढ़ी कि मारपीट भी शुरू हो गई। इस दौरान कई युवक घायल भी हो गए। 

रिलीज के बाद से ही विवाद में फिल्म

जब से फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स रिलीज हुई है, हर दिन एक नया विवाद देखने को मिल हा है। कुछ लोग इस फिल्म पर समाज को बांटने का आरोप लगा रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि इस फिल्म पर बैन लगा देना चाहिए। फिल्म को लेकर राजनीति भी खूब हो रही है। विपक्ष इसको लेकर तीखी प्रतिक्रिया दे रहा है। वहीं इस फिल्म को पसंद करने वालों की संख्या नापसंद करने वालों से ज्यादा है। इसलिए फिल्म की तारीफ और कमाई भी जमकर हो रही है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement