Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. बड़ी लापरवाही! पहली डोज में Covaxin का टीका लगाया और दूसरी में Covishield दे दी, जानिए फिर क्या हुआ

बड़ी लापरवाही! पहली डोज में Covaxin का टीका लगाया और दूसरी में Covishield दे दी, जानिए फिर क्या हुआ

महाराष्ट्र के जालना जिले में एक बुजुर्ग को दो अलग-अलग वैक्सीन लगा दी गईं। बुजुर्ग को पहली डोज कोवैक्सीन की दी गई जबकि दूसरी डोज कोविशील्ड लगाई गई।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 13, 2021 10:32 IST
बड़ी लापरवाही! पहली...- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE बड़ी लापरवाही! पहली डोज में Covaxin का टीका लगाया और दूसरी में Covishield दे दी, जानिए फिर क्या हुआ

जालना: देश में कितने ही लोग कोविड रोधी टीके की दूसरी खुराक का इंतजार कर रहे हैं और कई जगह अनियमितताएं भी देखने को मिल रही है। महाराष्ट्र के जालना जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक बुजुर्ग को दो अलग-अलग वैक्सीन लगा दी गईं। बुजुर्ग को पहली डोज कोवैक्सीन की दी गई जबकि दूसरी डोज कोविशील्ड लगाई गई। बुजुर्ग के परिजनों का कहना है कि दूसरी डोज के बाद उन्हें हल्की दिक्कतें आ रही हैं। यह दुर्लभ घटना महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के गृहजनपद से सामने आई है जिसके बाद अधिकारी रडार पर हैं और बुजुर्ग पर निगरानी रखी जा रही है।

दरअसल, जालना जिले के खांडवी गांव निवासी 72 वर्षीय दत्तात्रेय वाघमरे ने 22 मार्च को पर्तूर के एक ग्रामीण अस्पताल में कोवैक्सीन की पहली डोज ली थी जबकि 30 अप्रैल को सृष्टि गांव के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्हें कोविशील्ड की डोज दे दी गई। वाघमरे के बेटे ने बताया कि दूसरी डोज लेने के बाद उनके पिता को शरीर में रैशेज के साथ हल्का बुखार और एंजाइटी की शिकायत हो रही है। उन्होंने बताया, 'हम उन्हें पर्तूर के स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहां उन्हें कुछ दवाइयां दी गईं। हेल्थ मशीनरी की तरफ से लापरवाही कुछ दिन पहले ही नोटिस की गई जब मैंने अपने पिता के दोनों वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट देखे।'

वहीं, जब परिवार ने स्वास्थ्य अधिकारियों को सूचित किया तो उसके बाद डॉक्टरों की एक टीम वाघमरे के चेकअप के लिए घर पहुंची। औरंगाबाद डिविजन के स्वास्थ्य उपनिदेशक स्वप्निल लाले ने बताया कि घटना पर जांच के आदेश दिए गए हैं। वह कहते हैं, 'हम जालना जिला स्वास्थ्य अधिकारी से मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। बुजुर्ग का स्वास्थ्य स्थिर है और उन्हें आगे कोई दिक्कत नहीं हुई है।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement