Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. मासूम पर बरपा ट्यूशन टीचर का कहर, बांस से तब तक पीटा जब तक हाथ सूज नहीं गए

मासूम पर बरपा ट्यूशन टीचर का कहर, बांस से तब तक पीटा जब तक हाथ सूज नहीं गए

छात्रा के शरीर पर डंडे के निशान देख पेरेंटस गुस्सा हो गए। वह शिक्षिका की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Dec 12, 2023 22:19 IST, Updated : Dec 12, 2023 22:19 IST
टीचर ने बेरहमी से की...
Image Source : INDIA TV टीचर ने बेरहमी से की छात्रा की पिटाई

नवी मुंबई में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है। यहां एक टीचर द्वारा छात्रा को बांस के कोड़े मारे गए। छात्रा को तब तक पीटा गया जब तक उसके हाथ से खून नहीं निकल गया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। छात्रा के पेरेंट्स इस शिक्षिका की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

गणित का होमवर्क गलत किया तो कर दी पिटाई

9वीं कक्षा की छात्रा घनसोली सेक्टर-5 स्थित एक निजी ट्यूशन क्लासेस में पढ़ती थी। ट्यूशन पढ़ाने वाली शिक्षिका शकीला अंसारी ने छात्रों को होमवर्क दिया था। कुछ छात्रों ने अपना होमवर्क पूरा नहीं किया था तो कुछ ने गलत उत्तर लिख दिया था। गलत उत्तर लिखने वाले छात्रों में समृद्धि का भी नाम शामिल था। उसने भी गणित का उत्तर गलत लिख दिया था इसी बात को लेकर शिक्षिका शकीला ने छात्रा की लकड़ी के डंडे से बुरी तरह पिटाई कर दी, जिससे उसके शरीर पर जगह-जगह सूजन आ गई।

डंडे के निशान देख गुस्सा हुए पेरेंट्स

घर पहुंचने के बाद छात्रा ने यह बात अपने परिजनों को बताई। छात्रा के शरीर पर डंडे के निशान देख पेरेंटस गुस्सा हो गए और कोपर खैरने पुलिस स्टेशन में शिक्षिका शकीला अंसारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है

(रिपोर्ट- सर्वजीत सोनी)

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement