धुले: महाराष्ट्र के धुले जिले में मंगलवार को एक ट्रक ब्रेक फेल होने की वजह से एक छोटे से होटल में जा घुसा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना के समय होटल के पास खड़े कुछ लोग ट्रक के नीचे दब गए जिसमें उनकी मौत हो गई। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है जिसमें कंटेनर ट्रक कुछ वाहनों को टक्कर मारकर पलटता हुआ दिख रहा है। वीडियो में कुछ लोग ट्रक की चपेट में आते भी नजर आ रहे हैं। अभी हताहतों की संख्या के बारे में ठीक-ठीक पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि ट्रक की चपेट में आने से कम से कम 9 लोगों की मौत हुई है।
ब्रेक फेल होने के चलते ड्राइवर ने खोया नियंत्रण
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई-आगरा हाईवे पर पलासनेर गांव के पास ट्रक के ब्रेक फेल हो गए जिसके बाद ड्राइवर का नियंत्रण खो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने कम से कम 2 वाहनों को टक्कर मारी और एक होटल के पास जाकर पलट गया। बताया जा रहा है कि यह ट्रक मध्य प्रदेश से धुले की ओर जा रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुबह करीब 10 बजे पत्थर के छोटे टुकड़ों से लदा यह ट्रक छोटे से बस स्टैंड के पास स्थित होटल में जा घुसा। उस समय बस स्टैंड और होटल के आसपास कुछ मजदूर खड़े थे जिनमें से कई ट्रक की चपेट में आ गए।
बुलढाणा में हुए बस हादसे में गई थीं 26 जानें
बता दें कि महाराष्ट्र में बीते कुछ दिनों में हुआ यह दूसरा बड़ा सड़क हादसा है। इसके पहले सूबे के बुलढाणा जिले में समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर एक यात्री बस में आग लगने से 26 यात्रियों की झुलस कर मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस में 33 यात्री सवार थे। हादसे के बाद पुलिस ने बस ड्राइवर और कंडक्टर को हिरासत में ले लिया था। वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का एलान किया था और हादसे की हाई लेवल जांच के आदेश दिए थे। रिपोर्ट: उबेद कादरी/नरेंद्र कदम