Friday, March 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. रेलवे फाटक तोड़कर पटरी पर जा पहुंचा ट्रक, सामने से आ रही ट्रेन ने मारी जोरदार टक्कर; उड़े परखच्चे

रेलवे फाटक तोड़कर पटरी पर जा पहुंचा ट्रक, सामने से आ रही ट्रेन ने मारी जोरदार टक्कर; उड़े परखच्चे

महाराष्ट्र के जलगांव में एक ट्रक अचानक से रेलवे फाटक तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। इसी दौरान सामने से आ रही ट्रेन ने ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रक के परखच्चे उड़ गए।

Reported By : Yogendra Tiwari Edited By : Amar Deep Published : Mar 14, 2025 8:52 IST, Updated : Mar 14, 2025 8:52 IST
ट्रेन ने ट्रक को मारी जोरदार टक्कर।
Image Source : INDIA TV ट्रेन ने ट्रक को मारी जोरदार टक्कर।

जलगांव: जिले के बोदवल रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक अनधिकृत रेलवे क्रॉसिंग से गुजरते समय गेहूं से भरा ट्रक रेलवे फाटक तोड़ते हुए पटरियों पर पहुंच गया। इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही अंबा एक्सप्रेस (मुंबई-अमरावती) ने ट्रक को टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में ट्रक के दो टुकड़े हो गए और उसका आगे का हिस्सा रेलवे इंजन से चिपक गया।

हादसे में कोई हताहत नहीं

हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन रेलवे को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा। इस हादसे के बाद मध्य रेलवे के मुंबई-कोलकाता मार्ग पर ओवरहेड इलेक्ट्रिक वायर क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे इस रूट पर रेल यातायात बाधित हो गया। रेलवे प्रशासन के अनुसार, घटना सुबह 4:30 बजे हुई थी। फिलहाल इस रूट पर मरम्मत का काम तेजी से किया जा रहा है। 

मरम्मत का काम जारी

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक थोड़ी देर के भीतर रेलवे ट्रैक को बहाल कर दिया जाएगा और यातायात सुचारू रूप से शुरू हो सकेगा। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक ने नियमों की अनदेखी करते हुए जबरन रेलवे क्रॉसिंग पार करने की कोशिश की, जिससे यह हादसा हुआ। रेलवे प्रशासन ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक की लापरवाही को लेकर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।

ओडिशा में भी हुआ हादसा

ऐसी ही एक घटना सोमवार को ओड़िशा के रायगढ़ा-मलकानगिरी-कोरापुट रेल लाइन पर हुई थी। जानकारी के अनुसार, यहां सिकरपाई और भालुमास्का स्टेशनों के बीच एक मालगाड़ी ने एक एंबुलेंस को टक्कर मार दी। इसके बाद भी ट्रेन नहीं रुकी और करीब 100 मीटर तक एंबुलेंस की घसीट दिया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस में आठ मरीज आंख की सर्जरी के लिए जा रहे थे। इसी बीच एंबुलेंस ट्रैक पर फंस गई, तभी ट्रेन आ गई और ये हादसा हो गया। 

यह भी पढ़ें- 

हर 200 किलोमीटर पर एयरपोर्ट, राज्य भर में बनेंगे 6 एक्सप्रेसवे; CM ने किया बड़ा ऐलान

वडोदरा की सड़कों पर सनकी ने मचाया आतंक, कई लोगों को कुचलने के बाद की नारेबाजी; सामने आया Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement