Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आया धमकी भरा फोन, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आया धमकी भरा फोन, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट पर सोमवार रात क़रीबन 10 बजे धमकी भरा फ़ोन आया। फ़ोन करने वाले शख़्स ने ख़ुद का नाम इरफान अहमद शेख और ख़ुद को इंडियन मुजाहिद्दीन का सदस्य बताया।

Reported By: Atul Singh @atuljmd123
Updated on: February 07, 2023 13:56 IST
मुंबई इनटरनेशनल एयरपोर्ट- India TV Hindi
Image Source : फाइल मुंबई इनटरनेशनल एयरपोर्ट

मुंबई: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर धमकी भरा फोन आने से हड़कंप मच गया। यह फोन आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम से देर रात आया था। धमकी भरे कॉल आने के बाद मुंबई पुलिस समेत दूसरी एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट पर सोमवार रात क़रीबन 10 बजे धमकी भरा फ़ोन आया। फ़ोन करने वाले शख़्स ने ख़ुद का नाम इरफान अहमद शेख और ख़ुद को इंडियन मुजाहिद्दीन का सदस्य बताया।

धमकी भरे फोन करने वाला शख्स अपना परिचय देने के बाद किसी कोड वर्ड का इस्तेमाल कर संदिग्ध बातें करता रहा। जिसके बाद इस बात की जानकारी मुंबई पुलिस को दी गई। जानकारी मिलने के बाद एयरपोर्ट की सभी एजेंसियों को अलर्ट किया गया और मुंबई की सहार पुलिस ने अज्ञात शख़्स के ख़िलाफ़ IPC की धारा 505(1) के तहत मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की।

ये भी पढ़ें- 

8 गुना बढ़ सकती है तुर्की में भूकंप से मरने वालों की संख्या, सामने आया WHO का दावा

तुर्की नहीं बल्कि चीन में आया था इतिहास का सबसे भयानक भूकंप, 8 लाख से ज्यादा लोगों की हुई थी मौत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement