Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र के CM का फर्जी वीडियो अपलोड करने वालों की हुई पहचान, पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया

महाराष्ट्र के CM का फर्जी वीडियो अपलोड करने वालों की हुई पहचान, पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस का सोशल मीडिया पर फर्जी और एडिट वीडियो अपलोड करने वालों की पहचान कर पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है।

Reported By : Saket Rai Edited By : Akash Mishra Published : Jan 01, 2025 23:53 IST, Updated : Jan 02, 2025 6:32 IST
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
Image Source : PTI(FILE) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का सोशल मीडिया पर फर्जी और एडिट वीडियो अपलोड करने वालों की हो गई है। पुलिस ने सभी को पूछताछ के लिए बुलाया है। बता दें कि बीते दिनों महाराष्ट्र साइबर सेल की तरफ से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का वीडियो गलत तरीके से सोशल मीडिया पर सर्कुलेट करने के आरोप में लगभग 12 अकाउंट्स पर कार्रवाई की गई थी, जिनमें कुछ की पहचान हो गई है।

व्हाट्सएप ग्रुप से मिला था वीडियो

जांच के दौरान साइबर सेल को ये पता चला है कि मुंबई के वर्ली में रहने वाले वरद तुकाराम कांकी नाम के शख्स आपत्तिजनक कंटेंट को वायरल किया था। शुरुआती जांच से पता चलता है, कि कांकी को यह वीडियो एक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से मिला था। आगे की जांच में पद्माकर अंबोलकर की पहचान हुई है, जो मुंबई के वर्ली का ही निवासी है। इसने सबसे पहले ग्रुप में वीडियो डाला था। 

अन्य की तलाश जारी

एक तरफ जहां इस मामले में आईडेंटिफाई किए गए आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है तो वहीं दूसरी तरफ अन्य की तलाश की जा रही है। आपको बता दें कि आरोपियों पर बीएनएस, 2023 की धारा 353(1)(बी), 356(2), 192, 3(5) और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत कार्रवाई की गई थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement