Wednesday, April 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. 7 लाख रुपए से भरी ATM मशीन ही चुरा ले गए चोर, CCTV में कैद हुई घटना

7 लाख रुपए से भरी ATM मशीन ही चुरा ले गए चोर, CCTV में कैद हुई घटना

महाराष्ट्र के नागपुर में चोरों ने एटीएम मशीन पर ही हाथ साफ कर दिया है। यहां के मानकापुर इलाके में सुबह 4 बजे 3 चोरों ने एक एटीएम मशीन ही चोरी कर ली।

Reported By : Yogendra Tiwari Written By : Rituraj Tripathi Published : Apr 04, 2025 22:38 IST, Updated : Apr 05, 2025 0:11 IST
Nagpur
Image Source : INDIA TV चोरों ने एटीएम मशीन पर ही हाथ साफ कर दिया

नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। यहां के मानकापुर इलाके में सुबह 4 बजे 3 चोरों ने एक एटीएम मशीन ही चोरी कर ली। इस मशीन में 7 लाख रुपए थे। इस घटना का सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें चोरों को चोरी करते हुए देखा जा सकता है।

क्या है पूरा मामला?

3 चोर पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम मशीन चुराकर ले भागे। चोरों ने मानकापुर चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम मशीन चुरा ली और उसे पिकअप गाड़ी में डालकर फरार हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, एटीएम में 7 लाख 58 हजार रुपए की रकम थी। तीनों आरोपी एटीएम मशीन चुराते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। मानकापुर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। 

एक महीने पहले भी घटी थी ऐसी घटना

एक महीने पहले 6 मार्च को भी इस तरह की घटना नागपुर से सामने आई थी। चोरों ने पूरी एटीएम मशीन ही उखाड़ ली थी। घटना जिले के खापरखेड़ा क्षेत्र की थी। एटीएम चोरी की यह घटना भी सीसीटीवी कैमरे में पूरी तरह से रिकॉर्ड हो गई थी।

वारदात के बाद खापरखेड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। चोरों ने पहले एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों को जलाया, ताकि कोई सबूत न मिल सके। इसके अलावा, उन्होंने काले रंग से कमरे पर स्प्रे किया, जिससे कोई ट्रेस न रहे। हालांकि, एक कैमरा चालू रहने के कारण पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। चोरों ने एटीएम को नीचे से उखाड़ा और उसे टाटा मैक्स कार में लोड कर घटनास्थल से फरार हो गए।

घटना की जानकारी तब हुई जब मकान मालिक ने सुबह उठकर देखा कि एटीएम मशीन गायब है। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया और मामले की जांच शुरू की गई। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि चोरों ने एटीएम को कहां ले जाकर उसे खोला और रुपये निकाले। बताया जा रहा है कि एटीएम में लाखों रुपये थे, जो चोरों के हाथ लग गए।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement