Maharashtra News: एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने बयान दिया है कि 'जो मतदाता है वो धुले गया या काठमांडू गया हो, उसे मतदान के लिए आना चाहिए। ये मेरा कहना था। मेरे बयान को कम्युनल रंग दिया गया। शरद पवार ने कहा कि 'मैंने राष्ट्रपति शासन के बारे में जो कहा था, वो मजाक में कहा था कि राष्ट्रपति शासन नहीं उठता तो ऊद्धव मुख्यमंत्री कैसे बनते।' शरद पवार ने कहा कि 'डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस कहते हैं कि पवार बताएं राष्ट्रपति शासन किसके कहने पर लगा। अगर मेरे कहने पर केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति शासन लगाया तो मेरे लिए बड़ी बात है।'
शरद पवार ने मध्यावधि चुनाव की अटकलों को किया खारिज
पवार ने मध्यावधि चुनाव पर उद्धव ठाकरे के बयान पर अपनी राय रखते हुए कहा कि 'कल ऊद्धव ठाकरे ने कहा था कि मिड टर्म चुनाव हो सकते हैं, लेकिन मुझे ऐसे लगता नहीं है। शरद पवार ने ऊद्धव ठाकरे के विधानसभा के मिड टर्म चुनाव होने की बात को खारिज किया। उन्होंने कहा कि 'मुझे नहीं लगता राज्य में मिड टर्म चुनाव होंगे।'
शरद पवार की ही भूमिका महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की थी, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के इस अपरोक्ष आरोप पर अपने जवाब में शरद पवार ने कहा कि राष्ट्रपति शासन की बात मजाक में कही थी। फड़णवीस को लगता है कि राष्ट्रपति शासन लगाने के पीछे मेरा हाथ था। तो केंद्र सरकार मेरी बात मानती। इस बात से मेरा कद बड़ा है, ये साबित होता है। पवार ने कहा कि पुणे की 2 सीटों के उपचुनाव में बीजेपी कम्युनल रंग देकर प्रचार कर रही है।
Also Read:
UNGA में भारत ने पाकिस्तान को लगाई लताड़, कहा-'आतंकियों की पनाहगाह है पाक, दंडित किया जाए'
जंग के एक साल: न रूस जीता, न यूक्रेन हारा, जानिए युद्ध से कितने बदल गए हालात?
IMD: पाकिस्तान से आने वाली हवाएं बढ़ाएगी गर्मी, जानिए आने वाले 5 दिनों के मौसम का हाल