Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के घर में हुई चोरी, पेंटिंग करने आया शख्स ही निकला चोर

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के घर में हुई चोरी, पेंटिंग करने आया शख्स ही निकला चोर

एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के मुंबई खार स्थित आवास में चोरी हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी 6 जनवरी को हुई।

Reported By : Saket Rai Edited By : Malaika Imam Published : Jan 08, 2025 7:59 IST, Updated : Jan 08, 2025 8:14 IST
पूनम ढिल्लों
Image Source : PTI पूनम ढिल्लों

मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रहीं पूनम ढिल्लों के मुंबई खार स्थित आवास में चोरी की वारदात सामने आई है। लगभग 1 लाख रुपये की कीमत के हीरे के नेकलेस, 35,000 हजार रुपये नकद और कुछ अमेरिकी डॉलर चोरी करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी 6 जनवरी को हुई और आरोपी की पहचान 37 वर्षीय समीर अंसारी के रूप में हुई है।

चोरी के पैसों से पार्टी भी की

एक्ट्रेस मुख्य रूप से जुहू में रहती हैं, जबकि उनका बेटा अनमोल खार के घर में रहता है और ढिल्लों कभी-कभी खार के घर में भी रुकती थीं। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी अंसारी फ्लैट की पेंटिंग करने के लिए 28 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच अभिनेत्री के घर पर ही था। इस दौरान उसने सामान चुराने के लिए खुली अलमारी का फायदा उठाया। अंसारी ने एक खुली अलमारी देखी और मौके का फायदा उठाकर चोरी की। आरोपी ने चोरी किए गए कुछ पैसों से पार्टी भी की।

80 से ज्यादा फिल्मों में कर चुकी हैं काम

बता दें कि पूनम ढिल्लों ने अपनी अदाकारी से बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने हिंदी जगत की कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। वह 80 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। पूनम ढिल्लों ने अपने करियर की शुरुआत 1977 में की थी और 1980 के दशक में वह चर्चित अभिनेत्रियों में शुमार हो गईं। पूनम ढिल्लों ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म Trishul (1978) से की थी, जिसमें उनका छोटा सा रोल था। हालांकि, उनकी पहली बड़ी फिल्म Noorie (1979) थी, जो हिट रही और उनकी पहचान बनी।

इसके अलावा पूनम ढिल्लों ने दर्द (1981), ये वादा रहा (1982), सोनी महिवाल (1984), तेरी मेहरबानियां (1985), गिरफ्तार (1985), नाम (1986), सोने पे सुहागा (1986),कर्मा (1986), हिम्मत और मेहनत (1987), पत्थर के इंसान (1990), हिसाब खून का (1989), शिवा का इंसाफ (1985), रमैया वस्तावैया (2013) जैसी फिल्मों में काम किया।

पॉलिटिक्स में भी सक्रिय रहीं अभिनेत्री

इसके बाद वह सोशल सर्विस और पॉलिटिक्स में भी काफी सक्रिय रहीं। फिल्मों में लंबे समय तक एक्टिव रहने के बाद एक दौरा ऐसा भी आया, जब उन्होंने फिल्मों में एक्टिंग करनी छोड़ दी। पूनम ढिल्लों ने फिल्मों के साथ-साथ टीवी शोज और स्टेज पर भी काम किया है। उन्होंने Bigg Boss जैसे रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया और कई अन्य कार्यक्रमों में मेहमान के तौर पर भी शिरकत की।

ये भी पढ़ें-

तिब्बत में आए भूकंप से तबाही, आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने जताया दुख, जानें क्या कहा

राजस्थान में गणतंत्र दिवस की तैयारियां कैसी होंगी? बैठक में CM भजनलाल शर्मा ने दिए दिशा-निर्देश

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement